बड़ी खुशखबरी: iPhone 13 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, सस्ते Android स्मार्टफोन के दाम में खरीद रहे ग्राहक
iPhone 13 Discount: iPhone 13 में ग्राहकों को Super Retina XDR Display के साथ A15 Bionic Chip मिल जाती है, ये परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है.
iPhone 13 Discount Offer: एक और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.iPhone 13 Discount: iphone 13 का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये मॉडल हर मामले में बेहतरीन नजर आता है. इसका डिजाइन iphone 14 और iphone 15 जैसा नजर आता है. ऐसे में इसका क्रेज लगातार बढ़ ही रहा है. ऐसे में दिवाली से पहले ही फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है. iPhone 13 पर आप भी आगर डील का लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ये ऑफर लेकर तैयार हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ऑफर.
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है डिस्काउंट
अगर बात करें डिस्काउंट की तो स्मार्टफोन पर ग्राहकों अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर बात करें फ्लिपकार्ट पर APPLE iPhone 13 (Pink, 128 GB) के प्राइज की तो ग्राहकों को इसके लिए 51,999 रुपये का लिस्टेड प्राइज चुकाना पड़ रहा है जबकि इसकी असल कीमत तकरीबन 59,900 रुपये है. इस प्राइज पर 13 परसेंट के डिस्काउंट के बाद ये ऑफर मिल रहा है. हालांकि ये प्राइज भी आपको ज्यादा लग रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मॉडल पर आपको एक और डिस्काउंट ऑफर मिलेगा.
एक्सचेंज ऑफर का मिल रहा है लाभ
यकीन करने में थोड़ा मुश्किल है लें आईफोन 13 के इस वेरिएंट पर 39,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 51,999 रुपये नहीं चुकाने पड़ेंगे. दरअसल एक्सचेंज ऑफर की रकम 51,999 रुपये से कम कर दी जाएगी जिसके बाद ग्राहकों को काफी कम कीमत चुकानी पड़ेगी जो एक्सचेंज किए जाने वाले स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी.