भारतीय खरीदना चाहते हैं iPhone 13, तो जान लीजिए रुपये में कीमत, जानिए कब कहां और कैसे खरीदें
Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च हो चुकी है. आईफोन ज्यादा फीचर्स के साथ ज्यादा कीमत के लिए भी जाना जाता है. आइए जानते हैं iPhone 13 सीरीज के इन चार फोन की कीमत कितनी होगी....
नई दिल्ली. Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने सीरीज के मॉडल्स के बारे में हर चीज बता दी है. 'कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' वर्चुअल लॉन्च इवेंट में iPhone 13 और iPhone 13 Pro सीरीज़ की घोषणा की गई है. आईफोन 13 सीरीज के चार मॉडल iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max पेश किए गए हैं. फोन की बैटरी, कैमरा डिपार्टमेंट को अपडेट किया गया है. चारों नए iPhone बिल्कुल नए A15 बायोनिक SoC द्वारा संचालित हैं, और चारों iOS 15 के साथ शिप किए जाएंगे. आइए जानते हैं भारत में इन चारों फोन की कीमत कितनी होगी....
iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max की भारत में कीमत
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. iPhone 13 Mini के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की 79,990 रुपये और 512जीबी वेरिएंट की 99,990 रुपये होगी. iPhone 13 के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की 89,900 रुपये और 512जीबी वेरिएंट की 99,900 रुपये होगी.
iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max दोनों 1TB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे. iPhone 13 Pro के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 1,29,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की 1,49,900 और 1TB वेरिएंट की 1,69,900 रुपये होगी. iPhone 13 Pro Max के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 1,39,900, 512GB वेरिएंट की 1,59,900 और 1TB वेरिएंट की 1,79,900 रुपये होगी, जो आईफोन का अब तक का सबसे महंगा फोन होगा.
भारत के साथ-साथ यूएस, यूके, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में, प्री-ऑर्डर 17 सितंबर से शुरू होंगे, जिसकी रिटेल उपलब्धता 24 सितंबर से शुरू होगी.
iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी का डिजाइन बिल्कुल आईफोन 12 जैसा ही है. आईफोन 13 में 6.1-इंच और 13 मिनी में 5.4-इंच का डिस्प्ले दिया है. नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी.कंपनी का दावा है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है. फोन में ट्विन रेयर कैमरा है. यह फोन आईपीएस68 रेटिंग के साथ आएगा. फोन को 5 रंग पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड में आएगा. आईफोन 12 प्रो मैक्स का सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी के साथ आता है, साथ ही डुअल-कैमरा सेटअप में नया 12MP वाइड-एंगल कैमरा है. Apple ने साल के अंत तक 60 देशों में 200 कैरियर्स को 5G सपोर्ट को दोगुना करने का वादा किया है. iPhone 13 Mini की बैटरी आईफोन 12 मिनी के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी. वहीं आईफोन 13 की बैटरी आईफोन 12 के मुकाबले 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी.
iPhone 13 Pro की स्क्रीन 6.1 इंच की होगी, आईफोन 12 प्रो की स्क्रीन भी इतनी ही है. वहीं iPhone 13 Pro Max की स्क्रीन 6.7 इंच की हैं. नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी. यह फोन आईपीएस68 रेटिंग के साथ आएगा. यानी पानी और धूल में खराब नहीं होगा. फोन में ट्रिपल रेयर सेटअप होगा. 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 77mm का टेलीफोटो लेंस, मैक्रो फोटोग्राफी के साथ f/1.8 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, अब तक का सबसे बड़ा सेंसर वाला f/1.5 वाइड-एंगल लेंस होगा. iPhone 13 Pro की बैटरी आईफोन 12 प्रो के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी. वहीं आईफोन 13 प्रो मैक्स की बैटरी आईफोन 12 प्रो मैक्स के मुकाबले 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी.
VIDEO-