iPhone 14 के Price का हुआ खुलासा! iPhone 13 से होगा इतना सस्ता, देख हैरान रह गए फैंस
iPhone 14 Launch: Apple के आने वाले स्मार्टफोन, iPhone 14 और उसके बाकी तीन वेरिएंट्स के Price को लेकर पहला खुलासा हुआ है. साथ ही, कुछ फीचर्स के बारे में भी पता चला है. आइए इस बारे में और जानते हैं..
नई दिल्ली. iPhone 14 Launch: प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड ऐप्पल (Apple) ने कुछ समय पहले ही एक नया स्मार्टफोन, iPhone SE 3 लॉन्च किया था. इस लॉन्च के बाद अब सबकी नजर कंपनी के अगले लॉन्च पर है. हर साल की तरह, इस साल भी सितंबर में Apple अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया मॉडल, iPhone 14 लॉन्च कर सकता है. iPhone 14 को लेकर लगातार कई सारे लीक्स और खबरें सामने आ रही हैं. इस बार, iPhone 14 के कुछ Features के साथ उसके Price का भी खुलासा हुआ है. आइए इस सबके बारे में डिटेल में जानते हैं..
iPhone 14 Launch Date
यह उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल की तरह इस साल भी Apple अपना नया स्मार्टफोन सितंबर 2022 (September, 2022) में लॉन्च कर सकता है. खबरों की मानें तो iPhone 14 चार वेरिएंट्स, iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone Pro और iPhone 14 Pro Max में लॉन्च किया जा सकता है. आइये इन वेरिएंट्स के लीक हुए फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
iPhone 14 Launch Price
iDrop News की एक नई रिपोर्ट में iPhone 14 के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा किया गया है. सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में जानकर फैंस काफी हैरान रह गए क्योंकि इस रिपोर्ट के हिसाब से iPhone 14 की पूरी रेंज iPhone 13 से भी सस्ती है. iDrop News के हिसाब से iPhone 14 $799 (करीब 70,900 रुपये), iPhone 14 Max $899 (लगभग 68,600 रुपये), iPhone 14 Pro $999 (करीब 76,200 रुपये) और iPhone 14 Pro Max $1,099 (लगभग 83,400 रुपये) के हो सकते हैं.
iPhone 14 Launch Features Leaked
कीमत के साथ इस बात का भी खुलासा हुआ है कि iPhone 14 के सभी वेरिएंट्स को एक नई, अपग्रेडेड चिप मिल सकती है. iDrop News के ही हिसाब से iPhone 14 और iPhone 14 Max A16 Chip पर काम करेंगे और iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max A16 Pro Chip पर चलेंगे.
कहा जा रहा है कि iPhone 14 और iPhone 14 Max एल्युमिनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं और iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्टेनलेस स्टील की बॉडी के साथ आ सकते हैं. iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जबकि iPhone 14 और iPhone 14 Max का कैमरा सेटअप iPhone 13 सीरीज वाला ही है.
आपको बता दें कि फिलहाल Apple ने इनमें से किसी भी लीक या जानकारी की पुष्टि नहीं की है और इसलिए इन बातों पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता है.