Trending Photos
Xiaomi जल्द ही एक नया मिड-रेंज फोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें 7000mAh की बहुत बड़ी बैटरी होगी. फोन की बैटरी बहुत लंबे समय तक चलेगी.इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Elite/8s Gen 4 प्रोसेसर लगा होगा, जो बहुत ही तेज प्रोसेसर है. इस चीज का खुलासा एक रिलायबल टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने किया है. आइए जानते हैं डिटेल में...
हो सकता है Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर
Snapdragon 8s Elite, Snapdragon 8s Gen 3 का अगला वर्जन हो सकता है. ये प्रोसेसर बहुत तेज़ होगा और कम बैटरी खर्च करेगा. ये प्रोसेसर उतना तेज नहीं होगा जितना कि फ्लैगशिप प्रोसेसर, लेकिन ये पिछले वाले प्रोसेसर से ज्यादा तेज और ज्यादा किफायती होगा.
Xiaomi के इस नए फोन में 7000mAh की बहुत बड़ी बैटरी है, जो बहुत लंबे समय तक चलेगी. इस बड़ी बैटरी को तेज़ी से चार्ज करने के लिए, फोन में 90W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा. इससे आप कुछ ही देर में फोन को फुल चार्ज कर पाएंगे. हालांकि, इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं होगा. आपको फोन को चार्ज करने के लिए केबल का इस्तेमाल करना होगा.
नाम अभी पता नहीं
ये पहली बार नहीं है जब इस फोन के बारे में खबर आई है. इस साल की शुरुआत में, एक डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि Xiaomi 7500mAh की बैटरी और 100W के फास्ट चार्जर वाले फोन पर काम कर रहा है. हमें अभी तक इस फोन का सही नाम और ब्रांड नहीं पता है, लेकिन हो सकता है ये Xiaomi का Redmi फोन हो. ये Redmi Turbo 4 Pro या Redmi K90 हो सकता है.