Apple का SOS Via Satellite फीचर काफी शानदार है. इस फीचर ने कईयों की जान बचाई है. यह फीचर पहले तक Apple Watch में आता था. लेकिन इसको iPhone 14 सीरीज के साथ भी लाया गया है. इस फीचर ने फिर कमाल दिखाया है. कनाडा में लापता हुई दो महिलाओं को सैटेलाइट फीचर के जरिए इमरजेंसी एसओएस की मदद से ढूंढ निकाला गया था. आइए जानते हैं iPhone 14 ने कैसे बचाई महिलाओं की जान...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 14 के इमरजेंसी एसओएस ने बचाई महिलाओं की जान


दो महिलाएं अल्बर्टा घूमने के बाद घर जा रही थीं. वो कनाडा के एक छोटे से गाँव मैकब्राइड के पास खो गईं. रास्ता खोजने की कोशिश करते समय उनका कार एक्सीडेट हो गया और वो ऐसी जगह फंस गईं जहां नेटवर्क नहीं था. वो सड़क के 20 किलोमीटर नीचे चली गई. दोनों महिलाएं खबरा गई थीं. सौभाग्य से महिलाओं में से एक के पास आईफोन 14 था और उसने सैटेलाइट फीचर के जरिए नए इमरजेंसी एसओएस का इस्तेमाल करने के बारे में सोचा. महिला ने फीचर का उपयोग कर ऐप्पल कॉल सेंटर में कॉल किया. 


ऐसे बचाई गई जान


फिर ऐप्पल कॉल सेंटर ने कनाडा में 'Northern911' कॉल सेंटर से संपर्क किया. उसने इमरजेंसी सर्विस को एक्टिव किया और बचाव दल बचाने के लिए निकल गए. उन्होंने गाड़ी को बर्फ से बाहर निकाला और हाईवे तक गाड़ी को ले आए. ब्रिटिश कोलंबिया सर्च एंड रेस्क्यू के एक वरिष्ठ प्रबंधक ड्वाइट योचिम ने कहा कि इस फीचर का इस्तेमाल यहां पहली बार किया गया है.


ड्वाइट योचिम ने कहा कि उनकी टीम एक साल में 1800 से ज्यादा सर्च ऑपरेशन करती है. लेकिन सैटेलाइट फीचर से समय बर्बाद नहीं होगा और सर्च ऑपरेशन जल्दी खत्म होगा.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं