iPhone 15 Offers & Discounts: पिछले साल सितम्बर में Apple ने 'वंडरलस्ट' इवेंट के दौरान iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे. भारत में जैसे ही ये फोन लॉन्च हुए, लोगों की भीड़ नए खुले Apple स्टोर्स के बाहर दिखी जो ये फोन खरीदना चाहती थी. लॉन्च के समय, iPhone 15 के 128GB वाले मॉडल की कीमत 79,900 रुपये थी, 256GB वाले मॉडल की कीमत 89,900 रुपये थी और 512GB वाले मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये थी. Flipkart अपने 'एंड ऑफ रीजन सेल' में इस फोन पर धमाकेदार डील दे रहा है. ये सेल 1 जून से शुरू हो चुकी है और 12 जून तक चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 discount on Flipkart


Flipkart पर अभी बेसिक iPhone 15 के 128GB वाले मॉडल पर सीधे 18 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इसका मतलब है कि ये फोन बिना किसी अतिरिक्त ऑफर के सिर्फ रु 64,999 में मिल रहा है. अगर आपके पास Flipkart Axis Bank कार्ड है या कोई पुराना स्मार्टफोन है जिसे आप एक्सचेंज कर सकते हैं तो ये कीमत और भी कम हो सकती है. आपका स्मार्टफोन जितनी अच्छी हालत में होगा, उतनी ही ज्यादा कीमत मिलेगी.


iPhone 15 specs


पिछले साल आए iPhone 14 की तरह, इस साल के iPhone 15 में भी 6.1 इंच की स्क्रीन है और ये फोन पांच रंगों - गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काला में आता है. गौर करने वाली बात ये है कि इस बार Apple ने फोन की डिज़ाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. लेकिन, पिछले साल iPhone 14 Pro में आए डिज़ाइन एलिमेंट Dynamic Island notch को इस बार रेगुलर iPhone 15 में भी दे दिया गया है.


iPhone 15 के कैमरे में भी इस बार धांसू अपग्रेड मिले हैं! इस बार फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है. इससे कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो और शानदार पोर्ट्रेट तस्वीरें खींचना संभव होगा. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने लॉन्च इवेंट के दौरान बताया था कि iPhone 15 "पूरे दिन चलने वाली बैटरी" के साथ आता है. लॉन्च के समय तो बताया गया था कि ये फोन 500 बार चार्ज करने के बाद भी 80 परसेंट तक की बैटरी हेल्थ बनाए रख सकता है, लेकिन हाल ही में Apple ने बताया है कि असल में ये फोन 1000 बार चार्ज करने के बाद भी 80 परसेंट तक की बैटरी क्षमता बनाए रख सकता है. 


iPhone 15 फोन की सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है उसका प्रोसेसर, जिसे A16 बायोनिक चिप कहा जाता है. पिछले साल वाले iPhone 14 और 14 Plus में A15 बायोनिक चिप थी, लेकिन इस साल प्रो मॉडल की तरह ही iPhone 15 में भी दमदार और तेज A16 चिप लगी है. iPhone 15 की दूसरी खास बात है इसका चार्जिंग पोर्ट. अब आप यही रेगुलर USB Type-C चार्जर इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आजकल ज्यादातर फोन के साथ आता है. इसका मतलब है कि आपको अब Apple के अलग लाइटनिंग पोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी.