iPhone 15 Pro को लेकर बड़ा खुलासा! कैमरे के फीचर्स ने उड़ाए फैंस के होश, जानिए
खबरों की मानें तो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का कैमरा काफी कमाल का होने वाला है. जहां कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है वहीं विश्वसनीय सूत्रों से यह पता चला है कि iPhone 15 के कैमरा लेंस के प्रोटोटाइप और कॉम्पोनेन्ट सैंपल की टेस्टिंग हो गई है. आइए इसके बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. ऐप्पल (Apple) एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जो किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. ऐप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, iPhones को लोग बहुत पसंद करते हैं और इनके नए मॉडल्स का फैंस को काफी इंतजार भी रहता है. ऐप्पल हर साल iPhone को लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करता है. इस साल iPhone 14 लॉन्च किया जाने वाला है और जाहिर सी बात है, अगले साल iPhone 15. ऐप्पल अपने फोन्स के फीचर्स के बारे में पहले से कोई जकरी नहीं जारी करता है लेकिन लीक्स के जरिए फीचर्स सामने आने लगते हैं. हाल ही में आई रिपोर्ट्स में iPhone 15 Pro के कैमरे के फीचर्स को लेकर खुलासा हुआ है..
iPhone 15 Pro को लेकर बड़ा खुलासा
ऐप्पल के आने वाले iPhones को लेकर खबरें उड़ना एक आम बात है. पिछले कुछ समय से iphone 15 Pro के कैमरे को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं. आपको बता दें कि हाल ही में, साल 2023 में लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. ऐनलिस्ट जेफ पू (Jeff Pu) ने यह बताया है कि Cupertino 5x टेलीफोटो लेंस के प्रोटोटाइप और कॉम्पोनेन्ट सैम्पल टेस्ट कर रहा है.
जबरदस्त होगा iPhone 15 Pro का कैमरा
जहां हमने आपको अभी बताया कि iPhone 15 के कैमरे के लिए 5x टेलीफोटो लेंस की टेस्टिंग चल रही है वहीं आपको यह भी बता दें कि फोन में इस लेंस को जगह दी जाएगी या नहीं, इस बात का फैसला मई 2022 तक लिया जा सकता है. अगर ये लेंस अप्रूव हो गया तो साल 2023 में लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में इसे शामिल किया जाएगा.
आपको बता दें कि लानटे आप्टिक्स इस लेंस को बनाएंगे और यह उम्मीद की जा रही है कि 100 मिलियन यूनिट्स केवल ऐप्पल के लिए ही बनाए जाएंगे.