Apple ने अपना नया iPhone 16 लॉन्च कर दिया है, जिसमें सबसे सस्ता मॉडल भी है. बहुत सारे लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो आप अपना पुराना iPhone Apple को दे सकते हैं और बदले में कुछ पैसे पा सकते हैं. इन पैसों से आप नए iPhone को खरीदने में कम पैसे खर्च कर सकते हैं. आइए जानते हैं आईफोन 13, आईफोन 14 या फिर आईफोन 15 देने पर ऐप्पल आपका कितने पैसे दे सकता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है ऐप्पल का Trade-in Programme


अगर आपके पास पुराना iPhone है तो आप उसे Apple को दे सकते हैं और बदले में कुछ पैसे पा सकते हैं. इन पैसों से आप नए iPhone को खरीदने में कम पैसे खर्च कर सकते हैं. ऐसा आप ऑनलाइन या Apple स्टोर से कर सकते हैं. अगर आपका पुराना फोन इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल नहीं है तो Apple उसे आपके लिए फ्री में रिसाइकल कर देगा.


Apple iPhone 16 price


iPhone 16 की सबसे बेसिक मॉडल की कीमत 79,900 रुपए है. आप इस फोन को 13 सितंबर शाम 5:30 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और यह फोन 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हम आपको बताते हैं कि अगर आप अपना पुराना iPhone (iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 या iPhone 15) बदल देते हैं तो कितने पैसे बचा सकते हैं. ह


iPhone 15 की जगह आईफोन 16 लिया तो...?


iPhone 15 पिछले साल लॉन्च हुआ था और यह iPhone 15 सीरीज़ में सबसे सस्ता फोन है. पहले इसकी कीमत 79,900 रुपए थी लेकिन अब इसकी कीमत 69,900 रुपए हो गई है. अगर आप iPhone 15 को Apple को दे देते हैं तो आपको 37,900 रुपए तक मिल सकते हैं, जो आप नए iPhone 16 खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको कितने पैसे मिलेंगे यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस स्टोरेज वाले iPhone 15 को दे रहे हैं.


iPhone 14 की जगह आईफोन 16 लिया तो...?


iPhone 14 की कीमत अभी 59,900 रुपए है. अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं और अपना iPhone 14 Apple को दे देते हैं तो आपको 32,100 रुपए तक मिल सकते हैं.


iPhone 13 की जगह आईफोन 16 लिया तो...?


Apple ने iPhone 16 लॉन्च करने के बाद iPhone 13 सीरीज़ को बंद कर दिया है. अगर आपके पास iPhone 12 या iPhone 13 है तो आप इसे Apple को दे सकते हैं और बदले में 20,800 रुपए तक (iPhone 12 के लिए) या 31,000 रुपए तक (iPhone 13 के लिए) मिल सकते हैं.