Apple कब iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगा, इसकी बुकिंग कब शुरू होगी और यह कब बिक्री के लिए आएगा? इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है. अब एक बड़े टेक्नोलॉजी कंपनी के एक व्यक्ति ने बताया है कि उसका मानना है कि एप्पल क्या सोच रहा है और फोन कब लॉन्च होगा. खबरें थीं कि इसको देरी से लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन टेक एक्सपर्ट और ऐप्पल एनालिस्ट मार्क गुरमन ने इनकार कर दिया है. आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्क गुरमन बोले- देरी से नहीं आएगा आईफोन 16


एप्पल ने साफ कर दिया है कि अगले iPhone सीरीज में Apple Intelligence एक बहुत बड़ी खासियत होगी. लेकिन समस्या यह है कि ऐसा लग रहा है कि यह सितंबर में iPhone लॉन्च करने की एप्पल की योजना के मुताबिक तैयार नहीं होगा. तो एप्पल क्या करेगा? क्या वह iPhone 16 सीरीज़ को लॉन्च करने की तारीख को पीछे धकेलेगा ताकि इस नई खासियत को भी साथ में लॉन्च किया जा सके? फोर्ब्स की रिपोरंट के मुताबिक ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी लेटेस्ट न्यूजलेटर में कहा है कि ऐसा नहीं होगा.


iPhone 4s के लॉन्च में हुई थी देरी


गुरमन का कहना है कि इस बार एप्पल ने 2011 में iPhone 4s लॉन्च करने के समय के मुकाबले एक बिल्कुल अलग तरीका अपनाया है. उन्होंने कहा, 'वजह यह थी कि iCloud और Siri नाम की दो नई ऑनलाइन सेवाएं उस समय तक तैयार नहीं हो पाई थीं. इन दोनों सेवाओं के अलावा iPhone 4s में ज्यादा नई खासियतें नहीं थीं. इसलिए जून में iPhone 4s लॉन्च करने के बजाय और कुछ महीनों बाद सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Siri और iCloud देने के बजाय, कंपनी ने सब कुछ एक साथ साल के अंत में लॉन्च करने का फैसला किया.'


ऐप्पल अपनाएगा नया तरीका


तब से सितंबर एप्पल का iPhone लॉन्च करने का पसंदीदा महीना रहा है. लेकिन इस साल भी ऐसी ही समस्या है क्योंकि Apple Intelligence अक्टूबर तक तैयार नहीं होगा. लेकिन इस बार कंपनी फोन लॉन्च करने की तारीख नहीं बढ़ाएगी. गुरमन का कहना है कि 'एप्पल इस बार अलग तरीका अपना रहा है और जब तक सेवाएं तैयार नहीं होतीं तब तक नए फोन को रोक कर नहीं रखेगा.'


गुरमन ने बताई ये तारीख


गुरमन का कहना है कि 'मुझे बताया गया है कि iPhone का लॉन्च पिछले साल की तरह ही होगा – कैलेंडर देखने से लगता है कि 10 सितंबर संभव तारीख है – और यूजर्स को अपने नए फोन में iOS 18.1 अपडेट करना होगा, जो अक्टूबर में आएगा, तभी वे Apple Intelligence का इस्तेमाल कर पाएंगे.'