iPhone 16 vs iPhone 15: ऐप्पल (Apple) ने 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने नए आईफोन 16 सीरीज़ में कई बड़े अपग्रेड्स की घोषणा की है, जिनमें ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स, कैप्चर बटन, एक्शन बटन और बहुत कुछ शामिल है. यदि आप एक नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आईफोन 15 या आईफोन 16 में से कौन सा चुनें, तो हम आपको बताते हैं कि आईफोन 16 में क्या 5 बड़े बदलाव किए गए हैं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 vs iPhone 16: Camera


आईफोन 16 में एक नया कैमरा डिजाइन और एक 48MP फ्यूजन कैमरा सेंसर है, जो मैक्रो और स्पेशियल फोटोग्राफी की कैपेसिटी प्रदान करता है, जो पुराने आईफोन 15 मॉडल में नहीं है. आईफोन 15 में एक 48MP मुख्य कैमरा और एक 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है.


iPhone 15 vs iPhone 16: Processor 


आईफोन 16 नए जेनरेशन के A18 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है, जो A17 प्रो बायोनिक का एक रिफाइन्ड वर्जन है, जो 6-कोर CPU और 5-कोर GPU के साथ-साथ 16-कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट करता है. आईफोन 15 ए16 बायोनिक चिपसेट से लैस है. नया प्रोसेसर ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर के साथ कम्पैटिबल है, जो पुराने मॉडल में उपलब्ध नहीं है.


iPhone 15 vs iPhone 16: Battery


आईफोन 16 में आईफोन 15 की तुलना में बड़ी बैटरी कैपेसिटी है, जो 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करती है, जबकि आईफोन 15 में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट है. दोनों मॉडलों में दूसरी पीढ़ी का यूएसबी टाइप सी पोर्ट है, लेकिन नया मॉडल 25W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है.


iPhone 15 vs iPhone 16: Camera Control


आईफोन 16 में कैमरा कंट्रोल के लिए एक नया कैप्चर बटन है, इसके अलावा एक्शन बटन भी है, जो पुराने मॉडल में उपलब्ध नहीं है. आईफोन 15 में एक कैप्चर बटन या एक्शन बटन नहीं है, केवल एक रिंग या साइलेंट स्विच है.


iPhone 15 vs iPhone 16: Apple Intelligence


नए आईफोन 16 सीरीज़ के सभी मॉडल ऐप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स से लैस हैं, जो आईओएस 18.1 अपडेट के साथ उपलब्ध होंगे. आईफोन 15 आईओएस 18 अपडेट के बाद भी एआई फीचर का समर्थन नहीं करेगा.