Apple iPhone Safety Feature: आईफोन को दुनिया के बेस्ट और हाई टेक फोन में से एक माना जाता है. इसमें यूजर्स को कई ऐसे अमेजिंग फीचर्स मिलते हैं जो कहीं और नहीं मिलते. इसका लुक और डिजाइन काफी यूनिक और सबसे अलग होता है. अपनी खासियतों की बदौलत iPhone की कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए हर किसी के लिए इसे खरीद पाना पॉसिबल नहीं होता. लेकिन, इसका क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. कंपनी भी समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. आज हम आपको आईफोन के एक ऐसे फीचर के बारे में बताते हैं, जो चोरों की नाक में दम कर देगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iOS 18.1 अपडेट का नया फीचर
कुछ समय पहले iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने नया iOS 18.1 अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में एक ऐसा फीचर शामिल किया गया है जो आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. इस अपडेट में एक नया सिक्योरिटी फीचर आया है, जिससे आईफोन अपने आप रिबूट हो जाता है अगर फोन कुछ दिनों तक बंद पड़ा रहे. इससे चोरों के लिए आईफोन को एक्सेस करना मुश्किल हो जाएगा. 


कैसे काम करेगा यह फीचर
404 मीडिया की जांच के मुताबिक आपका iPhone चार दिन तक इस्तेमाल न होने पर खुद-ब-खुद रीस्टार्ट हो जाएगा. इस नए फीचर को इनएक्टिविटी रिबूट कहा जाता है और यह आपके फोन की सुरक्षा बढ़ाता है. जब फोन रीस्टार्ट होता है, तो वह एक बहुत ही सुरक्षित मोड में चला जाता है, जिसे "Before First Unlock" (BFU) कहते हैं. इस मोड में फोन को अनलॉक करने के लिए आपको अपना पासवर्ड डालना होगा.


यह भी पढ़ें - Amazon इन लोगों के लिए ला सकता है स्मार्ट चश्मा, इन खासियतों से होगा लैस, जानें डिटेल्स


पहले पुलिस को भी इस फीचर से दिक्कत हो रही थी, क्योंकि जब वे जांच के लिए फोन लेते थे, तो वह अपने आप रीस्टार्ट हो जा रहा था. लेकिन, अब उन्हें भी पता चल गया है कि यह कोई बग नहीं है, बल्कि Apple का नया सिक्योरिटी फीचर है.


यह भी पढ़ें - Donald Trump की सुरक्षा में लगा Robotic Dog, चप्पे-चप्पे पर रखता है नजर, जानें कैसे करता है काम


चोरों के लिए फोन एक्सेस करना मुश्किल
इस फीचर से खास तौर पर चोरों को नुकसान होगा. अगर कोई आपका फोन चुरा लेता है, तो वह उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा और उसमें सेंध लगाने के लिए कोई तरीका ढूंढ नहीं पाएगा. इस फीचर से पुलिस की जांच में भी थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन ऐप्पल का मानना है कि इससे आपके फोन की सुरक्षा बहुत बढ़ जाएगी.