नई दिल्ली. दुनिया भर में सबसे अच्छे स्मार्टफोन ब्रांड्स की बात करें तो ऐप्पल (Apple) का नाम जरूर लिया जाएगा. एक प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, ऐप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, iPhones लोगों में बेहद पसंद किए जाते हैं. जहां इन फोन्स के सभी फीचर्स टॉप क्लास होते हैं लेकिन इन फोन्स को इनके कैमरे के लिए जाना जाता है. अगर आप ध्यान दें तो iPhone के टॉप मॉडल्स के कैमरा सेटअप में आपको लेंस के बगल में एक काला डॉट दिखाई देगा. आइए जानते हैं कि इस ब्लैक डॉट का काम क्या है.. 


iPhone के कैमरे के पास है एक ब्लैक डॉट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि iPhone के रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए लेंस के साथ एक छोटी सी काली बिंदी भी होती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये छोटी सी बिंदी क्या कमाल का काम करती है. दरअसल ये ब्लैक डॉट भी एक कैमरा है लेकिन ये एक स्कैनर की तरह काम करता है. डिटेल में बताएं तो ये एक LiDAR स्कैनर है और LiDAR का मतलब होता है लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग. 


क्या करता है ये ब्लैक डॉट 


ये ब्लैक डॉट, एक LiDAR स्कैनर, इंफ्रारेड लाइट छोटा है जिसकी मदद से iPhone 3D तस्वीरें खींच पाता है. ये ब्लैक डॉट एक कैमरा तो है लेकिन नॉर्मल तस्वीरें नहीं बल्कि 3D तस्वीरें खींचता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3D तस्वीरें वो होती हैं जिनको आप चारों ओर से घुमाकर देख सकते हैं. ये ब्लैक डॉट बिल्कुल प्रोफेशनल 3D स्कैनर्स की तरह काम करता है. 


कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल 


अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्कैनर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने iPhone में एक 3D स्कैनर ऐप यूज करना पड़ेगा जो आप तौर पर iPhone ऑफर करता है. आप इस ऐप की मदद से किसी भी चीज को स्कैन कर सकते हैं, उनको माप सकते हैं और 3D फाइल्स की तरह इसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं. 


इस तरह के छोटे-छोटे पर अनोखे फीचर्स की वजह से ही ऐप्पल के फोन्स को एक बेहद महंगी कीमत पर बेचा जाता है.