iQOO अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर रहा iQOO Neo 9 Pro, पहली तस्वीर आई सामने; जानिए क्या होगा खास
कंपनी ने अपने एक और फोन, Neo 9 Pro, के भारत में आने के बारे में इशारा देना शुरू कर दिया है. आखिरकार, iQOO ने पुष्टि कर दी है कि ये फोन 22 फरवरी को लॉन्च होगा. आइए देखते हैं कि इस फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है.
पिछले महीने, iQOO ने भारत में अपना लेटेस्ट फोन, iQOO 12 5G, लॉन्च किया था, जिसमें ज़बरदस्त Snapdragon 8 Gen 3 चिप लगा है. अब, इसे लॉन्च करने के कुछ ही समय बाद, कंपनी ने अपने एक और फोन, Neo 9 Pro, के भारत में आने के बारे में इशारा देना शुरू कर दिया है. आखिरकार, iQOO ने पुष्टि कर दी है कि ये फोन 22 फरवरी को लॉन्च होगा. आइए देखते हैं कि इस फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है.
दिसंबर में चीन में दो नए आईकूओ स्मार्टफोन, Neo 9 और Neo 9 Pro लॉन्च हुए थे Neo 9 में नया स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट लगा है, जबकि Neo 9 Pro में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है. अब खबर ये आ रही है कि भारत में लॉन्च होने वाला Neo 9 Pro असल में चीन में मिलने वाले Neo 9 का ही दूसरा नाम हो सकता है. टिप्सटर योगेश बरार ने X पर प्रिंटशॉट शेयर करके बताया है कि फोन की कितनी कीमत होगी और फीचर्स क्या मिलेंगे...
iQOO Neo 9 Pro Expected price in India
टिप्सटर योगेश बरार के मुताबिक, भारत में, iQOO Neo 9 Pro की कीमत लगभग 40,000 रुपये होने की उम्मीद है. हालांकि, जब यह देश में लॉन्च होगा तो सटीक कीमत की जानकारी पता चलेगी.
iQOO Neo 9 Pro Expected Features
बड़ा डिस्प्ले: 6.78 इंच OLED, 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ.
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर: Android 14 और FunTouch OS 14.
फास्ट और सिक्योर: अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर.
शानदार सेल्फीज़: फ्रंट में 16MP का कैमरा.
बेहतरीन तस्वीरें: पीछे 50MP Sony IMX920 कैमरा (OIS के साथ) और 8MP अल्ट्रा-वाइड.
ज़बरदस्त प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट.
लंबी बैटरी लाइफ: 5,160mAh बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग.
ज़्यादा रैम और स्टोरेज: 12GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज.
अन्य फीचर्स: डुअल स्पीकर्स और IR ब्लास्टर.