Train के सफर में WhatsApp से ऑर्डर कर सकेंगे ताजा खाना! जानिए IRCTC का नया Plan
अब ट्रेन में यात्रा करते हुए भी आप हल्दीराम, सबवे और बीकानेरवाला का खाना मंगवा सकते हैं. कोई भी पार्टनर चैनल से व्हाट्सएप चैटबॉट का उपयोग करके ऑर्डर प्रोसेस कर सकता है. आइए बताते हैं क्या है प्रोसेस...
त्योहार के समय ट्रेन में लंबी यात्रा होती है. ऐसे में कई बार अच्छा खाना ढूंढना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब रेलवे में कई अच्छे बदलाव हो रहे हैं, जिससे आप ट्रेन में भी फ्रेश फूड ऑर्डर कर सकते हैं. IRCTC के पार्टनर RAILOFY ने नया फीचर पेश किया है. अब ट्रेन में यात्रा करते हुए भी आप हल्दीराम, सबवे और बीकानेरवाला का खाना मंगवा सकते हैं. कोई भी पार्टनर चैनल से व्हाट्सएप चैटबॉट का उपयोग करके ऑर्डर प्रोसेस कर सकता है. आइए बताते हैं क्या है प्रोसेस...
WhatsApp Chatbot से कैसे करें फूड ऑर्डर?
आप WhatsApp पर RAILOFY चैटबॉट से बात करके सीधे ट्रेन में खाना मंगवा सकते हैं. ये बहुत आसान है, आप ऑर्डर कर सकते हैं और फिर ट्रैक भी कर सकते हैं. आप चाहें तो पहले पैसे दे सकते हैं या खाना मिलने पर भी दे सकते हैं.
क्या है प्रोसेस?
सबसे पहले, अपने फोन में नंबर +91 74411111266 सेव कर लें. फिर इस नंबर पर "हाय" लिखकर मैसेज करें. अब आपको अपनी भाषा चुननी होगी. फिर अपना ट्रेन का PNR नंबर और नाम बताना होगा. इसके बाद, आपको वो स्टेशन चुनना होगा जहां आप खाना लेना चाहते हो. अब रेस्तरां और खाना चुन लो. बस, आपका खाना आपके सीट पर पहुंच जाएगा.
ये सुविधा काफी समय से है, लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते. अब आप आसानी से ट्रेन में खाना मंगवा सकते हैं. RAILOFY चैटबॉट से आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं और फिर उसका ट्रैक भी कर सकते हैं. इससे आपकी यात्रा और भी अच्छी हो जाएगी.