Itel S23 Budget Smartphone: Itel ने अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन, आईटेल S23 को 9 हजार से कम कीमत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो ना सिर्फ डिजाइन बल्कि फीचर्स के मामले में भी जोरदार नजर आ रहा है. आईटेल एस23 16जीबी विशेष रूप से अमेज़न पर शुरुआत कर रहा है और यहां से ही ग्राहक इसे बुक कर सकते हैं. itel ने पिछले कुछ महीनों में A60, P40 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैजो 8,000 रुपये की रेंज में पेश किए गए हैं और इनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Itel S23 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 


आईटेल एस23 अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाला स्मार्टफोन है जिसे तैयार करने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसमें एक शानदार सुपर क्लियर 50एमपी रियर कैमरा, प्रभावशाली 8एमपी ग्लोइंग एआई फ्रंट कैमरा और एक फ्लैश ऑफर किया गया है. यह कैमरा सेटअप S23 को जोरदार फोटोग्राफी करने लायक बनाता है. इसके अतिरिक्त, itel S23 8GB* वैरिएंट में भी उपलब्ध है. 


S23 में शक्तिशाली 50 एमपी अल्ट्रा कैमरा, सुपर स्टाइलिश आईडी डिजाइन, हाई मेमोरी वैरिएंट, साइड फिंगर प्रिंट के साथ कलर चेंजिंग बैक आईडी भी दी गई है. ग्राहक अमेजन पर इसे महज 8799/- रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन एक ऐसा जोरदार डिजाइन ऑफर कर रहा है शायद इस रेज के स्मार्टफोन्स में कम ही देखने को मिलता है. 


अगर बात करें बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी, आकर्षक 6.6-इंच HD+ IPS वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और स्टाइलिश बॉडी दी गई है. itel S23 स्मार्टफोन एक धुआंधार एक्सपीरियंस ऑफर करता है. S23 आकर्षक मिस्टिक व्हाइट वैरिएंट में रंग बदलने वाले बैक पैनल की अपनी अनूठी विशेषता के साथ और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है. ये यूजर्स को काफी पसंद आएगा. अगर आपका बजट कम है तो आप भी इस स्मार्टफोन को चुन सकते हैं और इसे खरीद सकते हैं.