Itel 2ES Smartwatch Launch: itel ने भारत में अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट itel Smartwatch 2ES लॉन्च किया है. यह इस से पहले लॉन्च किए गए itel Smartwatch 2 और 1GS के बाद आया है, जिसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनलिटी शामिल है. itel Smartwatch 2ES एक उच्च गुणवत्ता वाली स्मार्टवॉच है जो एक शानदार सेट ऑफ़ फीचर्स और एक स्लीक डिजाइन के साथ आती है. इसमें दी गई बैटरी लाइफ तकरीबन 12 दिनों तक है, जिससे यूजर्स को बिना स्मार्टवॉच को बार बार चार्ज किए हुए दो हफ्तों तक चलाने की सहूलियत मिलती है. भारत में इस धाकड़ स्मार्टवॉच को महज 1699 रुपये में लॉन्च किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है इस स्मार्टवॉच की खासियत 


स्लिम बेजल और और 1.8 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले में यूजर्स को एक नेक्स्ट लेवल विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है और ब्राइटनेस अच्छी होने की वजह से ग्राहक इसे आउटडोर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लूटूथ v5.3 टेक्नोलॉजी के साथ, उपयोगकर्ता वॉच के बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर का उपयोग करके कॉल कर सकते हैं. itel Smartwatch 2ES एक एआई वॉयस असिस्टेंट से लैस है, जिससे उपयोगकर्ता कॉल कर सकते हैं, संदेश भेज सकते हैं, और वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके आप आसानी से कई काम कर सकते हैं. 


itel Smartwatch 2ES की कुछ जरूरी विशेषताएं:


डिस्प्ले: 4.6 सेमी (1.8) IPS डिस्प्ले, 90% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात, 240x286P रिज़ॉल्यूशन और ब्राइटनेस अप टू 500nits
बैटरी: 240mAh चार्जर: मैग्नेटिक; 12 दिन की बैटरी लाइफ; 2 घंटे चार्जिंग समय
सेंसर: रीयल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग, SpO2, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग
स्मार्ट कंट्रोल: कैमरा और संगीत कंट्रोल, इंटेलिजेंट वॉयस असिस्टेंट
कनेक्टिविटी: ब्लूटूथ 5.3
बिल्ट-इन माइक और स्पीकर
मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट
IP68 वॉटर रेजिस्टेंट
100+ स्टाइलिश वॉच फेस
50+ स्पोर्ट्स मोड्स
बॉक्स में स्मार्टवॉच: मैग्नेटिक चार्जर, एक्स्ट्रा फ्री स्ट्रैप
कलर: सिटी ब्लू, रेड, ग्रीन, वॉटर ग्रीन


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|