Jio, Airtel, VI Recharge Plans: मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए अब आपकी जेब पर थोड़ा ज्यादा बोझ पड़ सकता है. तीनों टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने अपने मोबाइल डेटा प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. 3 जुलाई से इन कंपनियों के टैरिफ प्लान्स महंगे हो जाएंगे. वोडाफोन-आइडिया (VI) भी 4 जुलाई से ऐसा ही करने जा रहा है. टेलीकॉम कंपनियों ने लगभग 25% तक टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए हैं. ये बढ़ोत्तरी लगभग तीन साल बाद की गई है. आइए आपको बताते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ प्लान्स की कीमतें कितनी बढ़ी हैं और कौन सा प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio के किफायती प्लान


जियो के सबसे किफायती प्लान की कीमत 479 रुपये है, जो पहले 395 रुपये में मिलता था. इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. हालांकि, इसमें 5G का फायदा नहीं है. इसी तरह एक 799 रुपये ( पहले 666 रुपये) का प्लान है, जिसमें प्रतिदिन 1.5GB 4G डेटा मिलता है और इस प्लान में 5G लाभ भी शामिल नहीं है. जियो के कुछ प्लान्स में 5G मिलता है, लेकिन उनकी कीमतें 859 रुपये (पहले 719 रुपये) से शुरू होती हैं.


Airtel के किफायती प्लान


एयरटेल के पास 84 दिनों की वैलिडिटी वाले तीन प्रीपेड प्लान हैं. सबसे सस्ते प्लान की कीमत 509 रुपये (पहले 455 रुपये) है, जिसमें 6 GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. दूसरा प्लान जिसकी कीमत 859 रुपये (पहले 719 रुपये) है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5GB 4G डेटा मिलता है. दोनों प्लान में 5G एक्सेस की सुविधा नहीं है. 


84 दिनों की वैधता वाले एयरटेल के तीसरे प्लान की कीमत 979 रुपये (पहले 839 रुपये) है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G नेटवर्क एक्सेस के साथ प्रति दिन 2GB 4G डेटा मिलता है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च करते हैं. 


VI के किफायती प्लान


वोडाफोन-आइडिया 84 दिनों की वैधता के साथ तीन अलग-अलग प्लान भी पेश करेगा. सबसे सस्ते प्लान की कीमत 509 रुपये (पहले 459 रुपये) है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB 4G डेटा मिलता है. दूसरे प्लान की कीमत 859 रुपये (पहले 719 रुपये) है, जिसमें रोजाना 1.5GB 4G डेटा मिलता है. वीआई के सबसे महंगे तिमाही प्लान की कीमत 979 रुपये (पहले 839 रुपये ) है.


कौन सा प्लान बेहतर


अगर आप ज्यादा डाटा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके लिए 479 रुपये वाला जियो का प्लान सबसे किफायती है. वहीं, अगर आप ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं और 5G सर्विस भी चाहते हैं तो 859 रुपये वाला जियो या एयरटेल का प्लान ले सकते हैं.