नई दिल्ली : टेलीकॉम मार्केट में मोबाइल इंटरनेट की सस्ती दर और फ्री वॉयस कॉलिंग से धमाल मचाने वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए होली के मौके पर बड़ा ऑफर पेश किया है. शुरुआत में जियो ने फ्री इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी थी, लेकिन पिछले करीब दो साल से जियो ने इसके लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया है. अब दो साल बाद फिर से जियो अपने ग्राहकों को फ्री डाटा दे रहा है. Reliane Jio अपने यूजर्स के लिए जियो सेलिब्रेशन पैक (Jio Celebration Pack) लेकर आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार दिन तक मिलेगा फ्री डाटा
कंपनी यह सेलिब्रेशन पैक एनिवर्सरी के मौके पर लेकर आई है. पिछले साल पहली एनिवर्सरी पर जियो की तरफ से सेलिब्रेशन पैक पेश किया गया था. इस बार फिर कंपनी नए फायदे के साथ सेलिब्रेशन पैक लेकर आई है. इस बार जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत यूजर को चार दिन तक रोजाना 2 GB 4G डाटा फ्री में दिया जा रहा है. इसके लिए यूजर को किसी तरह का पेमेंट नहीं करना है. 14 मार्च से शुरू हुए इस ऑफर का फायदा आप 17 मार्च तक उठा सकते हैं. चार दिन चलने वाले इस ऑफर में यूजर को कुल 8 GB 4G डाटा मिलेगा.


जियो की तरफ से शुरू किया गया यह ऑफर केवल जियो के प्राइम मेंबर्स को मिलेगा. सेलिब्रेशन पैक के तहत प्राइम मेंबर्स के अकाउंट में रोजाना 2 GB डाटा ऑटोमेटिक क्रेडिट हो रहा है. यह चार दिन तक होगा. अगर आप भी अपने फोन में फ्री डाटा को चेक करना चाहते हैं तो जियो एप में जाकर चेक कर सकते हैं. यहां आप देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में फ्री डाटा क्रेडिट हुआ या नहीं. सबसे पहले अपने मोबाइल में जियो एप को ओपन करें. यहां आपको ऊपर बांयी तरफ दिए गए हैमबर्गर मेन्यु पर टैप करें.



इसके बाद माय प्लान्स सेक्शन आएगा, आपके अकाउंट पर कॉम्पिलमेंट्री डाटा प्लान एक्टिव होने पर आपको यहां पर जियो सेलिब्रेशन पैक दिखाई देगा. यहां पर प्लान की एक्सपायरी डेट के साथ 2 GB डाटा उपलब्ध होगा. इस पैक में जियो की तरफ से केवल फ्री डाटा दिया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की फ्री कॉलिंग या एसएमएस सुविधा नहीं मिल रही.