Jio की धांसू स्कीम! अपने लकी नंबर या डेट ऑफ बर्थ को ऐसे बनाएं अपना मोबाइल नंबर
Jio Mobile Number Series: अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर आपका मनपसंद हो तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए जियो (Jio) ने नई स्कीम निकाली है. आइए इस धांसू स्कीम के बारे में जानते हैं.
Jio Mobile Number Scheme: मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइड जियो (Jio) की तरफ से एक नई स्कीम (New Scheme) शुरू की गई है. इसके तहत आप अपना मन पसंद नंबर ले सकते हैं. आप अपने लकी नंबर या डेट ऑफ बर्थ को भी अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं. जियो की इस नई स्कीम के तहत आप कोई भी नंबर चुन सकते हैं. मोबाइल नंबर 10 अंकों का होता है, आप उसमें से आखिरी के 4 से 6 नंबर तक खुद चुन सकते हैं. ये स्कीम लोगों को बहुत इंटरेंस्टिंग लग रही है. आइए जानते हैं कि अगर आप अपना मनपसंद मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं तो उसके लिया क्या करना होगा.
पसंदीदा नंबर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये?
बता दें कि जियो की इस स्कीम को अवेल करने के लिए आपको सिर्फ एक बार 499 रुपये देने होंगे. जियो का ये ऑफर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्रकार के यूजर्स के लिए हैं. किसी भी यूजर को 499 से एक भी रुपया ज्यादा नहीं देना होगा. इस स्कीम के तहत यूजर अपने मोबाइल नंबर का पसंदीदा सीक्वेंस चुन सकते हैं.
इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
- जियो की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ वेबसाइट पर विजिट करें. फिर सेल्फ केयर सेक्शन में जाएं. इसके अलावा आप फोन में MyJio ऐप डाउनलोड करके भी इस स्टेप तक पहुंच सकते हैं.
- फिर आप मोबाइल नंबर सेलेक्शन सेक्शन में जाएं.
- वहां आप अपना मौजूदा नंबर दर्ज करें. फिर ओटीटी से अपने नंबर को वेरिफाई करें.
- आपको इसके बाद नया नंबर चुनने का विकल्प मिल जाएगा.
- इस ऑप्शन में जाकर आप मोबाइल नंबर आखिरी के 4 से 6 डिजिट अपनी मर्जी से चुन पाएंगे.
- पसंदीदा मोबाइल नंबर चुनने के बाद आप पेमेंट के विकल्प पर जाएं. आपको यहां पर 499 रुपये का पेमेंट करना होगा.
- भुगतान होने के लगभग 24 घंटे बाद नया मोबाइल नंबर एक्टिवेट हो जाएगा.
जरूरी खबरें
बालकनी या छत? कहां AC कंप्रेसर रखने से मिलती है ज्यादा ठंडक, नहीं पता इंजीनियर को भी |
ChatGPT का होगा खेल खत्म! चला-चलाकर बोर हो गए यूजर्स, हुए चौंकाने वाले खुलासे |