Jio के महज 155 रुपये वाले रिचार्ज को दनादन खरीद रहे ग्राहक, पूरे महीने चलेगा इंटरनेट और होगी अनलिमिटेड कॉलिंग
Jio Offer: Jio अपने ग्राहकों को समय-समय पर तगड़े प्लान्स और ऑफर्स से अपडेट करता रहता है, इन प्लान्स की कीमत बेहद ही कम होती लेकिन इनमें बेनिफिट्स तगड़े होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक तगड़े प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Jio Plan For Month: अगर आप Jio का प्रीपेड कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं और आप हर महीने रिचार्ज में होने वाले खर्च को कम करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस खर्च को कम कर सकते हैं. दरअसल हम आपके लिए एक बेहद ही खास रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर इंटरनेट तक सब कुछ मिलेगा, इतना ही नहीं इसकी कीमत बेहद ही किफायती होगी ऐसे में आपका हर महीने आने वाला खर्च भी कम हो जाएगा।
Jio Prepaid Recharge Rs 155
अगर आप Jio के प्रीपेड प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसका 155 रुपये वाला प्लान तगड़े बेनिफिट्स ऑफर करता है. इस प्लान को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं. वजह है इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की. ये प्लान किफायती रेंज में आता है ऐसे में ग्राहक इसे रिचार्ज करवा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में साथ ही इसके ऑफर्स के बारे में.
कितनी है वैलिडिटी
Jio के 155 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इतने किफायती प्लान में इतनी तगड़ी वैलिडिटी मिलना वाकई में बड़ी बात है. कई ऐसे प्लान हैं जो इतनी कम कीमत में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर नहीं करते हैं.
क्या हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स
इस प्लान में ग्राहकों को कुल 2GB Data मिलता है. इसमें आपको Unlimited Voice Calling भी मिलती है. कुल मिलाकर इस प्लान में वो सारी खूबियां हैं जिनकी जरूरत आपको रहती है. अगर आप इस प्लान को एक्टिव करवाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.