नई दिल्ली. देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) अर वोडाफोन आइडिया या वीआई (Vodafone Idea or Vi) ने हाल ही में अपने ज्यादातर प्रीपेड प्लान्स की कीमत को 25% तक बढ़ाया है. कीमत के बढ़ने के बाद से इन कंपनियों के कुछ प्लान्स के बेनिफिट्स में भी कुछ अंतर आया है. आज हम इन तीनों कंपनियों के उन प्लान्स की बात कर रहे हैं जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है.


जियो, एयरटेल और वीआई के प्रीपेड प्लान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के उन प्रीपेड प्लान्स की बात कर रहे हैं जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है. हालांकि इन सभी कंपनियों के 250 रुपये से कम वाले प्लान्स में आपको डेली डेटा और वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे, लेकिन कुछ एडिश्नल बेनिफिट्स में फरक देखा गया है. आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी अपने प्लान में क्या बेनिफिट्स देती है.  


Jio के 250 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान


जियो का एक प्रीपेड प्लान 149 रुपये का है जिसमें आपको 20 दिनों के लिए रोज 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस के बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर आप 179 रुपये देते हैं, तो यही बेनिफिट्स आपको 24 दिनों के लिए मिलेंगे और 209 रुपये में ये बेनिफिट्स आपको 28 दिनों के लिए मिलेंगे. इसके अलावा भी जियो के प्रीपेड प्लान हैं जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है. उनमें से कुछ हर दिन 1.5GB डेटा ऑफर करते हैं तो कुछ रोज 2GB इंटरनेट ऑफर करते हैं.


Airtel के 250 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान


एयरटेल के 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 300 एसएमएस और टोटल 1GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों के लिए कुल 2GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है.


Vi के 250 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान


वोडाफोन आइडिया के 179 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2GB डेटा मिलता है. वीआई के 199 रुपये वाले प्लान में आपको 18 दिनों के लिए रोज 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन के बेनिफिट्स मिलते हैं.


अब आप फैसला कीजिए कि कौन सी कंपनी अपना प्लान सस्ते में दे रही है और किस प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स मिल रहे हैं.