Bank of India Server Down: बैंक ऑफ इंडिया के सर्वस में गड़बड़ी आ गई है, जिससे वह बंद हो गए है. बैंक के सर्वर डाउन होने की वजह से पूरे देश में बैंक से जुड़ी कई सर्विसिस ठप हो गई हैं. इन सर्विसिस में एटीएम, मोबाइल ऐप, वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट शामिल हैं.
Trending Photos
Bank of India Service Down: बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक ऑफ इंडिया के सर्वस में गड़बड़ी आ गई है, जिससे वह बंद हो गए है. बैंक के सर्वर डाउन होने की वजह से पूरे देश में बैंक से जुड़ी कई सर्विसिस ठप हो गई हैं. इन सर्विसिस में एटीएम, मोबाइल ऐप, वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट शामिल हैं. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शिकायत कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि वो अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे हैं. यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स का कहना है कि उन्हें पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है. यूजर्स को सर्विस 'temporarily unavailable'का मैसेज मिल रहा है.
पिछले एक घंटे में Downdetector नाम आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट पर 170 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इन शिकायतों के मुताबिक ऑनलाइन बैंकिंग, फंड ट्रांसफर और बैलेंस चेक करने जैसी सर्विस प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें - Google Photos से डिलीट हो चुकी फोटो को कैसे करें रीस्टोर? जानें इसका तरीका
Hey BankofIndia IN
Your connectivity is down for the SECOND CONSECUTIVE DAY Here are the screenshots from downdetector. My 75 year old mother is going since two days to withdraw cash and she has not been able to do it because you people are not competent. At least have the… twitter.com/8MhrDni3F0Shripal Gandhi thealtruist in November 27 2024
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया की सर्विस डाउन होने की शिकायत की है. एक यूजर ने लिखा है कि "यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम पर डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने में परेशानी हो रही है. सभी सर्विसेज डाउन हैं और 'server issue' का मैसेज दिखा रहा है. जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करने की गुजारिश है. #BankOfIndia #ServerIssue #UPI #MobileBanking"
यह भी पढ़ें - एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अलर्ट, सरकार ने जारी की चेतावनी, फोन हो सकता है हैक तुरंत करें ये काम
बैंक ऑफ इंडिया का जवाब
इस शिकायत के जवाब में बैंक ऑफ इंडिया ने लिखा है "नमस्ते ग्राहक, किसी भी तकनीकी समस्या के मामले में कृपया हमें नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत मेल करें. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद. boimobilesupport@bankofindia.co.in:"