How To Delete Chatgpt History: Chatgpt नाम का चैटबॉट जब से हमारी जिंदगी में आया तब से सबकुछ आसान हो गया है. चाहे वो ईमेल लिखवाना हो या कोई भी जानकारी लेनी हो हम झटपट  Chatgpt से पूछ लेतें हैं. फिर वो चीजें चाहे हमारे निजी जिंदगी से जुड़ी हो या फिर प्रोफेशनल. लेकिन क्या आपको पता है कि जो भी चीजें आप Chatgpt पर सर्च करते हैं. वो सारी चीजें इस एप्प के सर्च हिस्ट्री में सेव हो जाती है. अगर आप भी हर काम के लिए Chatgpt का यूज कर रहे हैं तो ये स्टोरी आप के लिए उपयोगी हो सकती है. इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं की Chatgpt की हिस्ट्री कैसे डिलीट की जा सकती है. तो आइए जानते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोन में ऐसे करें डिलीट


1. Chatgpt की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में इस एप्प को खोलना होगा.


2. फिर इसके बाद दाएं तरफ कॉर्नर पर दिख रहें दो लाइनों पर क्लिक करना होगा.


3. इसके बाद आपको ChatGPT व Explore GPT लिखें हुए दिखेंगे जिसके नीचे  आप अपनी  हिस्ट्री को देख सकते है.


4.अब हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको प्रोफाइल बगल में दिख रहें तीन डाट्स पर क्लिक करना होगा.


5. जिसके बाद आपको Data Controls पर क्लिक करना होगा फिर Clear Chat History पर.


6. इसके बाद आपकी पूरी हिस्ट्री डिलीट हो जाएंगी.


वेब के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स


1. अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप यूज कर रहे है तो हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए.


2. इसके लिए चैटजीपीटी के वेबसाइट पर जाना होगा.


3. साइन इन करने के बाद आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा.


4.फिर आपको Settings पर जाना होगा.


5.यहां पर आपको General ऑप्शन पर क्लिक करके Delete All Chats पर क्लिक करना होगा.


6. इस तरह आप की हिस्ट्री डिलीट हो जाएंगी.