WhatsApp खोले बिना भी पता चल सकता है कौन कौन हैं ऑनलाइन, अपनाएं ये ट्रिक
WhatsApp खुद आपको ऐसा कोई फीचर नहीं देता जिसकी मदद से आप ऐप खोले बगैर किसी के एक्टिव होने का पता लगा सकें. लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से ये काम आसानी से किया जा सकता है.
नई दिल्ली: जब से WhatsApp घर से लेकर दफ्तर तक के कामों के लिए इस्तेमाल होने लगा है, लाइफ और कॉम्प्लिकेटेड हो गई है. कई बार ऐसा होता है कि आप खुद ऑनलाइन नहीं होना चाहते लेकिन दूसरे का एक्टिव स्टेटस देखना चाहते हैं. ऐसे में आज हम बता रहे हैं एक ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना WhatsApp खोले दूसरों का ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
हालांकि WhatsApp खुद आपको ऐसा कोई फीचर नहीं देता जिसकी मदद से आप ऐप खोले बगैर किसी के एक्टिव होने का पता लगा सकें. लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से ये काम आसानी से किया जा सकता है.
GBWhatsApp है मददगार
अगर आप चाहतें है कि आप बिना WhatsApp खोले दूसरों के ऑनलाइन होने का पता लगाएं तो इसके लिए आपको GBWhatsApp डाउनलोड करना होगा. आप अपने ऐप स्टोर में जाकर GBWhatsApp सर्च करें. फिर इसे डाउनलोड कर लें. बताते चलें कि ये एक एडवांस फीचर से लैस ऐप है.
एक्टिवेट करने का तरीका
-सबसे पहले आपको ऐप खोलकर सेटिंग में जाना होगा
-अब यहां चैट स्क्रीन का ऑप्शन चुनें
-अब इस सेक्शन में आपको Contact Online Toast पर टैप करना होगा
-यहां Show contact online toast को चुनें, यहां आपको जिसका एक्टिव स्टेटस देखना है उसे सेलेक्ट करना होगा
ये भी पढ़ें: BSNL का 365 रुपये का धांसू प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा सुपर फास्ट इंटरनेट
एक बार ये प्रोसेस पूरा करने के बाद ऐप बंद कर दें. अब जब भी आपका सेलेक्ट किया हुआ कॉन्टेंक्ट WhatsApp पर एक्टिवेट होगा, आपको एक अलर्ट नोटिफिकेशन आ जाएगा.
VIDEO