Lava Yuva 5G And POCO M6 5G: कुछ दिन पहले ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Lava Yuva 5G है. ये कंपनी की Yuva सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है, जो इस रेंज में सबसे कम है. आज हम इस स्मार्टफोन की तुलना POCO M6 5G से करेंगे. POCO M6 5G भी एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो कई खास फीचर्स ऑफर करता है. आइए आपको दोनों मोबाइल फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन और डिस्प्ले


दोनों स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में आकर्षक हैं. लावा युवा 5G का वजन 208 ग्राम है और ये दो रंगों में आता है. इसकी स्क्रीन 6.52 इंच की है और रिजॉल्यूशन HD+ है. वहीं, पोको M6 5G 195 ग्राम वजन का होता है और ये तीन रंगों में आता है. इसकी स्क्रीन 6.74 इंच की है और रिजॉल्यूशन HD+ है. लेकिन इसकी खासियत ये है कि ये स्पलैश और डस्ट रेसिस्टेंट है, यानी पानी की ये छींटे और धूल से खराब नहीं होगा.


डिस्प्ले के मामले में पोको M6 5G थोड़ा बेहतर है क्योंकि ये ज्यादा बड़ी है और ज्यादा ब्राइटनेस देती है. इसके अलावा इसकी स्क्रीन को Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन भी मिली हुई है. लेकिन, इसमें वॉटरड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ सकती. वहीं, लावा युवा 5G में पंच होल डिस्प्ले दी गई है.


परफॉरमेंस


POCO M6 5G प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर के मामले में आगे है. इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Lava Yuva 5G में Unisoc T750 प्रोसेसर है. साथ ही, पोको फोन में 8GB तक रैम मिलती है, जबकि लावा वाले में सिर्फ 4GB. सॉफ्टवेयर की बात करें तो पोको M6 5G में MIUI 14 दिया गया है, जो एंड्रॉयड 13 पर आधारित है. कंपनी इसे 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगी, जिसमें एंड्रॉयड के दो बड़े अपडेट शामिल हैं. वहीं, लावा युवा 5G एंड्रॉयड 13 के साथ आता है और कंपनी ने सिर्फ 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है.


कैमरा


दोनों स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा है. लेकिन, सेल्फी के लिए पोको फोन में 5MP का कैमरा है, जबकि लावा फोन में 8MP का कैमरा है. 


बैटरी


POCO M6 5G और Lava Yuva 5G दोनों फोन में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. लेकिन, पोको वाले फोन के बॉक्स में सिर्फ 10W का चार्जर आता है.


तो आखिर कौन सा फोन बेहतर है?


अगर आप ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले, बेहतर प्रोसेसर, ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट चाहते हैं तो POCO M6 5G ले सकते हैं. लेकिन, अगर आपका बजट कम है और आपको सेल्फी कैमरा और 18W का चार्जर ज्यादा जरूरी लगता है, तो Lava Yuva 5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.