इस हफ्ते की शुरुआत में, लेनोवो ने चुपचाप जापान में K11 टैबलेट लॉन्च किया था. अब उन्होंने चीन में भी यही तरीका अपनाते हुए M20 5G नाम का एक और मिड-रेंज टैबलेट लॉन्च किया है. यह टैबलेट कई खासियतों के साथ आता है, जैसे कि अच्छी क्वालिटी वाली डिस्प्ले और 5G इंटरनेट. आइए Lenovo M20 5G Tablet की और खासियतों को देखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lenovo M20 5G Specs


M20 5G में 10.4 इंच की LCD स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2K (1200 x 2000 पिक्सल) है. हालांकि, इसकी ब्राइटनेस केवल 280 nits है, जो थोड़ी कम है. प्रोसेसर की बात करें तो यह MediaTek MT8791 या MediaTek Kompanio 900T प्रोसेसर से लैस है. 


M20 5G में जो प्रोसेसर है, उसे 2021 में ही लॉन्च किया गया था और यह खासतौर पर थोड़े कम कीमत वाले टैबलेट के लिए बना है. इसका निर्माण 6 नैनोमीटर (nm) की टेक्नोलॉजी पर हुआ है और इसमें आठ कोर वाला प्रोसेसर है (जिसमें 2 तेज Arm Cortex-A78 कोर और 6 कम बिजली खाने वाले Arm Cortex-A55 कोर हैं). साथ ही, इसमें एक ग्राफिक्स प्रोसेसर (GPU) और खास कामों के लिए बनाया गया एक प्रोसेसर (APU) भी है.


M20 5G में मेमोरी और स्टोरेज के कई ऑप्शन हैं. आप इसमें 6GB, 8GB या 12GB की RAM और 128GB, 256GB या 512GB की स्टोरेज ले सकते हैं. अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है, तो आप इसमें एक microSD कार्ड भी लगा सकते हैं, जिससे आप स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं.


Lenovo M20 5G Camera & Battery


M20 5G की खास बात यह है कि इसमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि इससे 1Gbps तक की तेज इंटरनेट स्पीड और 1ms की कम देरी मिल सकती है. इसमें वाई-फाई (5) भी है, जिसकी स्पीड 866Mbps तक जा सकती है. अन्य खासियतों में पीछे की तरफ दो कैमरे (13MP और 8MP) हैं, चार शानदार स्पीकर और 7200mAh की बड़ी बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 8 से 10 घंटे तक चल सकती है और इसे तेजी से चार्ज किया जा सकता है.


Lenovo M20 5G Price


लेनोवो M20 5G फिलहाल चीन में JD.com पर ही मिल रहा है. इसकी कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 2399 युआन (करीब 28 हजार रुपये) से शुरू होती है. 8GB/256GB और 12GB/512GB वाले मॉडल क्रमशः 2799 युआन और 2899 युआन में मिल रहे हैं.