Lenovo ने जापानी मार्केट में Lenovo Tab M8 (4th Gen) को पेश कर दिया है. बता दें, पिछले साल जून में Lenovo Tab M8 (3rd Gen) आया था. Tab M8 (4th Gen) की बॉडी पिछले मॉडल की तरह कॉम्पैक्ट और स्लिम डिजाइन को सपोर्ट करता है. टैबलेट तगडी बैटरी, धांसू कैमरे और गजब फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं Lenovo Tab M8 (4th Gen) की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lenovo Tab M8 (4th Gen) Price In India


जापान में Lenovo Tab M8 (4th Gen) वाई-फाई वैरिएंट की कीमत JPY 23,800 (14,245 रुपये) है. वहीं इसके LTE वैरिएंट की कीमत JPY 26,800 (16,057 रुपये) है. टैबलेट सिर्फ एक ही कलर (आर्कटिक ग्रे) में आता है.


Lenovo Tab M8 (4th Gen) Specifications


Lenovo Tab M8 (4th Gen) में 8-इंच की बड़ी IPS LCD स्क्रीन मिलेगी, जिसमें HD रिजॉल्यूशन मिलेगा. टैबलेट में आई केयर मोड मिलेगा, जो आंखों को तनाव नहीं देगा. टैबलेट में डुअल स्पीकर्स मिलेंगे. इसके अलावा 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा. Lenovo Tab M8 (4th Gen) में MediaTek Helio A22 चिपसेट के साथ 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज मिलेगा. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की बदौलत बढ़ाया जा सकता है.


Lenovo Tab M8 (4th Gen) Camera


Lenovo Tab M8 (4th Gen) 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है. टैबलेट  Android 12 OS के नियर-स्टॉक वर्जन पर चलेगा. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 5MP का कैमरा मिलेगा तो वहीं आगे की तरफ 2MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फेस अनलोड की सुविधा भी होगी. 


Lenovo Tab M8 (4th Gen) Battery


Lenovo Tab M8 (4th Gen) में 5,100mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगा. कंपनी का दावा है कि टैबलेट फुल चार्ज करने पर 16 घंटे तक चल सकेगा. टैपलेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, LTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी-सी पोर्ट शामिल है. टैबलेट का डाइमेंशन 197.97 x 119.82 x 8.95mm और वजन करीब 320 ग्राम होगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं