Latest Tech Updates: Airtel लाया धमाकेदार ऑफर, अब फ्री मे ले Amazon Prime और Hotstar का मजा; यहां पढ़ें टेक की बाकी खबरें

सूरज सिंह Jul 16, 2022, 17:46 PM IST

Tech Updates 2022: टेक की दुनिया में हलचल मची हुई है! आने वाले समय में Apple का फोल्डेबल आईफोन, iPhone Flip तहलका मचा सकता है और Jio कुछ खास यूजर्स को 100GB इंटरनेट बिल्कुल फ्री में दे रहा है. इस तरह के तमाम लेटेस्ट टेक अपडेट्स पाने के लिए, पढ़िए Live Blog..

Latest Tech Updates 2022: टेक की दुनिया में हर घंटे कुछ न कुछ नया होता रहता है. Apple के फोल्डेबल iPhone से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानना हो या ये पता करना हो कि Jio का Free 100GB डेटा कैसे लिया जाए, Amazon Prime Day Sale 2022 के बेस्ट ऑफर्स क्या हैं और OPPO Reno 8 Series की भारत में कीमत कितनी होगी.. ये सब और कई दूसरी लेटेस्ट टेक खबरें पढ़ें, Zee News Hindi के Live Blog पर..

नवीनतम अद्यतन

  • Airtel Black Recharge Plan: फ्री Amazon Prime के साथ 200 mbps की धांसू इंटरनेट स्पीड, ग्राहकों की हो गई चांदी

    Airtel Black के इस प्लान की कीमत की बात की जाए तो ग्राहक ये 1099 रुपये है. बता दें कि कंपनी तकरीबन 600 रुपये की इंस्टॉलेशन कॉस्ट लेती है और आप पहले महीने इस फाइबर की सर्विस फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. अगले महीने से आप ये प्लान एक्टिव कर सकते हैं. इस प्लान में आपको फ्री डीटीएच के साथ Amazon Prime और Disney Plus Hotstar जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

  • LayOPO Wireless Bluetooth Printer: ब्लूटूथ स्पीकर से छोटा है ये प्रिंटर, स्मार्टफोन से कनेक्ट करके दनादन कर सकते हैं प्रिंटिंग

    जिस पॉकेट साइज प्रिंटर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम LayOPO Wireless Bluetooth Printer है. इसे ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से परचेज कर सकते हैं. ज्यादातर ग्राहक जो इस प्रिंटर को परचेज करते हैं वो इसके साइज को देखकर अट्रैक्ट हो जाते हैं. अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक LayOPO Wireless Bluetooth Printer को Amazon से सिर्फ 5,899 रुपये में परचेज कर सकते हैं.

  • Flipkart Sale: 99 रुपये में घर ले जाएं Redmi का शानदार Smartphone!

    अगर आप इस स्मार्टफोन को केवल 99 रुपये में घर लेकर जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना होगा. दरअसल, फ्लिपकार्ट इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर दे रहा है जिसमें आपको अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 12,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिल जाता है, तो आपके लिए इस फोन की कीमत 12,349 रुपये से कम होकर केवल 99 रुपये हो जाएगी. 

  • Itel Roar 60: बिना Smartphone से कनेक्ट किए ही इयरफोन्स में सुनें गाने!

    Itel Roar 60 एक नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन है, जो Inbuilt MP3 प्लेयर और FM रेडियो फंक्शन के साथ आता है. Itel Roar 60 को बहुत ही कम और कॉम्पिटिटिव प्राइस पर लॉन्च किया है. ब्लूटूथ सपोर्ट वाले इस वायरलेस नेकबैंड को आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

  • OPPO Reno 8 Series: सामने आई Oppo Reno 8 और Pro सीरीज फोन्स की कीमत

    टिप्स्टर सुधांशु (Sudhanshu) के हिसाब से इस सीरीज के OPPO Reno 8 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये हो सकती है.OPPO Reno 8 Pro 5G के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 44,990 रुपये हो सकती है. 

  • Boat Storm Pro: कम कीमत के साथ लॉन्च हुई स्टाइलिश Smartwatch

    boAt Storm Pro Smartwatch में 1.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 325 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी है. चूंकि इसमें AMOLED पैनल है, इसलिए यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी प्रदान करता है. इसे देश में 2,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई boAt स्मार्टवॉच कई रंग विकल्पों में पेश की गई है, जैसे कि कूल ग्रे, एक्टिव ब्लैक और डीप ब्लू.

  • Vivo T1x: Vivo ला रहा धमकेदार डिजाइन वाला Smartphone, फोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है.

    Vivo T1x 6.58 इंच के एलसीडी पैनल को स्पोर्ट करता है जिसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. पीछे की तरफ, T1x में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के शूटर शामिल हैं. हुड के तहत, एक बड़ा 5,000mAh का बैटरी पैक डिवाइस को पावर देता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

  • Honor X40i: दिलों पर छाने आया ये Smartphone, आइए जानते हैं Honor X40i की कीमत 

    Honor X40i तीन वेरिएंट में आता है, जैसे कि 1,599 युआन (18,951 रुपये) के लिए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 1,799 युआन (21,347 रुपये) के लिए 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, और 1,999 युआन (23,657 रुपये) के लिए 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज. यह चार रंगों में आता है: गुलाबी, सिल्वर, हरा और काला.

  • Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch: आज हे ख़रीदे ये धमकेदार Smartwatch! एक बार चार्ज करके चलाएं 10 दिन तक

    Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है यानी इसे भारत में भी खरीदा जा सकता है. शानदार फीचर्स वाली इस स्मार्टवॉच को कई रंगों में लिया जा सकता है और इसे खरीदने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म है, जहां ये उपलब्ध है. $62.29 (लगभग 5 हजार रुपये) की कीमत वाली Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch को AliExpress के जरिए ऑनलाइन मंगाया जा सकता है और शिपिंग कॉस्ट भी ज्यादा नहीं है.

  • Google Drive से डिलीट फाइल्स अब ऐसे कर सकेंगे Recover, जानें स्टेप

    Google ड्राइव ट्रैश में जाएं, उस फ़ाइल पर right click करें जिसे अपने रिस्टोर करना है इसके बाद restore पर क्लिक करें। आप रिस्टोर फाइल्स को उनके मेन लोकेशन पर पा सकते हैं। अगर मेन लोकेशन अब मौजूद नहीं है, तो आप फाइल को माइ ड्राइव में देखें।

  • Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 13 से लेकर OnePlus, Samsung और Xiaomi तक, हर ब्रांड के फोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है

    iQOO Z6 को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को और iQOO के बाकी फोन्स को आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर की मदद से बेहद सस्ते में घर लेकर जा सकते हैं. iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. Samsung Galaxy M52 5G को 15 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 20,999 रुपये है. अमेजन पर इसे 37,999 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर खरीदा जा सकता है. इस डील में कई बैंक ऑफर्स और एडिश्नल डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं. शाओमी रेडमी 9: शाओमी की ये स्मार्टफोन सीरीज भी अमेजन (Amazon) पर 6,899 रुपये की कीमत से शुरू होगी. सेल के दौरान एडिश्नल ऑफर्स तो दिए ही जा रहे हैं, साथ ही, आपको एक कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा जिससे आप 600 रुपये की बचत और कर सकेंगे.

     

  • Xiaomi का नया फोन, 10 मिनट में होगा फुल चार्ज

    Xiaomi के इस स्मार्टफोन के 200W चार्जर का मॉडल नंबर MDY-13-EU है. 3C सर्टिफिकेशन के हिसाब से यह चार्जर 20V/10A (200W) के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और कंपनी का यह दावा है कि इस 200W की हाइपरचार्ज टेक्नॉलोजी से फोन 10 मिनट से कम में फुल चार्ज हो जाएगा.

  • OPPO A97 5G: इस खूबसूरत 5G Smartphone की सेल का हुआ आरंभ! जानिए सबकुछ

    OPPO ने अपना जबरदस्त फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन, OPPO A97 5G मार्केट में लॉन्च कर दिया है. OPPO A97 5G को कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है. इसके 12GB + 128GB मेमोरी वाले मॉडल की कीमत $298 (लगभग 23,657 रुपये) है. इस खूबसूरत स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू, दो रंगों में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि ये फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

  • Mini Foldable Washing Machine: मिनटों में चकाचक करेगी आपके कपड़े, आइए इस वॉशिंग मशीन के बारे में जानते हैं

    आइए जानते हैं कि इस पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को आप कितने रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर, इस वॉशिंग मशीन, Techno Automatic Portable Foldable Ultrasonic Washing Machine को 9,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन इसे 52% के डिस्काउंट के बाद 4,799 रुपये में बेचा जा रहा है. इस मशीन की खरीद पर आपको Flipkart Big Billion Days Sale 2022 के लिए एक कैशबैक कूपन भी दिया जा रहा है. 

  • Foldable iPhone: Apple लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल iPhone, आइए जानते हैं कि ये iPhone Flip क्या है

    आपको बता दें कि ऐप्पल (Apple) के फॉडेबल आईफोन, iPhone Flip को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि फोल्डेबल आईफोन लॉन्च होने वाला है या फिर उसपर काम हो रहा है. जिस बात से ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में ऐप्पल फोल्डेबल आईफोन्स बना सकता है वो इस फोन से जुड़े पेटेंट हैं जो ऐप्पल को मिले हैं. 

  • Jio Plan: इन लोगों को एक साल के लिए मिल रहा 100GB डेटा Free, Jio का बंपर धमाका

    इस ऑफर के तहत आपको 1,500 रुपये की कीमत वाला 100GB हाई स्पीड इंटरनेट दिया जाएगा जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की होगी. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एक नए जियो सिम के लिए सब्सक्राइब करना होगा. 100GB डेटा डेटा अगर वैलिडिटी खत्म होने से पहले समाप्त हो जाता है तो इंटरनेट की स्पीड 64Kbps कर दी जाएगी.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link