LIVE: 48MP कैमरे वाला Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Wed, 29 May 2019-12:51 pm,

दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, OLED डिस्प्ले, UD फिंगरप्रिंट फीचर दिए गए हैं.

नई दिल्ली: शाओमी (Xiaomi) ने मंगलवार को Redmi K20 और Redmi K20 Pro को चाइनीज बाजार में लॉन्च किया. दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, OLED डिस्प्ले, UD फिंगरप्रिंट फीचर दिए गए हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • Redmi K20 में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर लगा हुआ है. रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल है. 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा है. बैटरी 4000mAh की है.

  • Redmi K20 के दो वेरिएंट हैं. शुरुआती 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 20000 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21000 रुपये है. बता दें, Redmi K20 Pro को भारत में Poco F2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा.

  • स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा लगा है. 48MP+13MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा लगा हुआ है. इसकी  बैटरी 400mAh की है.

  • Redmi K20 Pro के 4 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 25200 रुपये, 6GB+128GB की कीमत 26200 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 28200 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30200 रुपये है.

  • Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और Redmi K20 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा हुआ है.

  • यह स्मार्टफोन  Flipkart, Amazon India, Paytm, Vivo E-Store और Tata Cliq पर उपलब्ध है. इसके अलावा वीवो के ऑफलाइन स्टोर पर भी यह फोन उपलब्ध है.

  • यह स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर आधारित Funtouch OS 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 13MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

     


  • (इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी+LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन  720×1544 पिक्सल है. फोटो साभार ट्विटर)

  • स्मार्टफोन पर 9 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जा रही है. इसके अलावा स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही जियो यूजर्स को 3TB डेटा यानी 4,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

  • इसकी शुरुआती कीमत 13990 रुपये है. यह फोन एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर ऑप्शंस में मिलेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link