Tech Updates: Reno 8 Series में नया स्मार्टफोन जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम OPPO Reno 8z होगा

Latest Tech News Today: Zee News Hindi के डेली टेक अपडेट में आपका स्वागत है. हम इस Live Blog में हर दिन आपको टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़ी खबरों के बारे में बताते रहेंगे. टेक की खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे टेक्नोलॉजी सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं.

Latest Tech News Updates: टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोज कुछ न कुछ नया आता है. रोज स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स मिलते हैं और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होते हैं. आज iPhone 13 पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट से फोन को 30 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. वॉट्सएप यूजर्स के लिए भी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको पढ़कर आप भी सतर्क हो जाएंगे. आज Infinix का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जिसमें दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मिलेगा. चीन में आज Motorola का बड़ा ईवेंट है, जहां कंपनी कई स्मार्टफोन्स को पेश करेगी. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • गदर काटने आ रहा OPPO का चकाचक Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- गजब का है ये फोन देखो जरा..

    OPPO बहुत जल्द नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. Reno 8 Series में नया स्मार्टफोन जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम OPPO Reno 8z होगा. OPPO Reno 8z के पूरे स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आ पाए हैं. रिपोर्टों से पता चला है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 12 ओएस से लैस होगा। याद करने के लिए, रेनो 7z भी उसी चिपसेट द्वारा संचालित था.

  • धूम मचाने आया सबसे सस्ता Smartphone! कम कीमत में मिल रही तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए मस्त फीचर्स

    इस फोन को आज यानी 2 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध किया गया है और इसकी सेल 8 अगस्त, 2022 से शुरू होगी.  Infinix Hot 12 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और फिलहाल हम इस फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

  • Xiaomi का ये Smartphone 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज! 108MP कैमरा और मस्त डिजाइन; Leak हुए फीचर्स

    Xiaomi जल्द ही Xiaomi 12T Series को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. हालांकि, उनकी आधिकारिक घोषणा से पहले, बेस 12T मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. यह खबर XiaomiUI की एक रिपोर्ट से आई है, जिसमें स्मार्टफोन के कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है. इसके अलावा, नई मीडियाटेक चिप को 8GB LPDDR5 रैम और 128GB या 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की अफवाह है. इस सेंसर को 8 मेगापिक्सल सैमसंग S5K4H7 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा. दूसरी ओर, फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX596 सेल्फी शूटर होगा. हालांकि रिपोर्ट में बैटरी के आकार के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Xiaomi 12T मॉडल 67W या 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

  • Free में एक साल के लिए पाएं Netflix-Amazon Prime-Disney+Hotstar! बस भरना होगा ये फॉर्म

    अगर आप सोच रहे हैं कि फ्री में ओटीटी सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको किस फॉर्म को भरना पड़ेगा तो आपको बता दें कि Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar, तीनों का फ्री में एक्सेस टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) के पोस्टपेड प्लान्स में मिल रहा है. जियो के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रुपये है और इसमें आपको हर महीने के लिए 75GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. ये प्लान नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) के एक साल के फ्री एक्सेस के साथ आता है. 

  • Motorola ला रहा सबसे पतला और हल्का Smartphone, डिजाइन ने मचाया हड़कंप; फीचर्स भी जबरदस्त

    Moto Edge X30 Pro और Razr 2022 का अनावरण करने के लिए Motorola आज (2 अगस्त) चीन में एक लॉन्च इवेंट की मेजबानी करेगा. सर्टिफिकेशन्स के अनुसार, कंपनी Moto S30 Pro (XT2243) नामक एक और फोन की घोषणा कर सकती है. Moto S30 Pro Moto S30 Pro 2400 x 1080 पिक्सल (एफएचडी+) के रिजॉल्यूशन के साथ 6.55 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा. हैंडसेट में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के समर्थन के साथ रियर पर एक डुअल-कैमरा सिस्टम हो सकता है और यह Android 12 को बूट करेगा. डिवाइस 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 4,270mAh की बैटरी होगी और 3C का कहना है कि यह 68.2W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

     

  • Infinix Hot 12 Pro: तहलका मचाने आ रहा झटपट फुल चार्ज होने वाला गजब Smartphone

    Infinix ने भारत में इसी साल मई में Infinix Hot 12 Play फोन को लॉन्च किया था. Hot 12 सीरीज का एक नया सदस्य Infinix Hot 12 Pro जल्द ही उपलब्ध होगा. Infinix Hot 12 Pro पर वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.6-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और 8GB रैम के साथ उपलब्ध होगा. Infinix Hot 12 Pro के डुअल-रियर कैमरा सिस्टम में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल किया जाएगा.

  • Portable Mini Sewing Machine: स्‍टेप्‍लर जितनी छोटी है ये सिलाई मशीन, एक हाथ से सिल सकेंगे कपड़े; कीमत 500 रुपये से भी कम

    हम जिस पोर्टेबल सिलाई मशीन की बात कर रहे हैं वो बैटरी से चलती है. इसका साइज स्टेप्लर जितना है. इसको आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. मार्केट में इसको आसानी से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत काफी कम है. Amazon India पर इसकी कीमत सिर्फ 429 रुपये है. कई कंपनियां पोर्टेबल सिलाई मशीन बेचती हैं, जिनकी कीमत 500 से हजार रुपये के बीच होती है.

  • iPhone13 पर हुई Offers की बारिश! मिल रहा 30 हजार रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट, देखकर उछल पड़े फैन्स

    iPhone 13 (128GB) की लॉन्चिंग प्राइज 79,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 73,909 रुपये में उपलब्ध है. यानी फोन पर 5991 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. उसके बाद कई बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो सकती है. iPhone 13 को खरीदने के लिए अगर आप HDFC के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद फोन की कीमत 69,909 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link