9 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone 13 की डिजाइन वाला ये Smartphone! जानिए फीचर्स
Smartphone with iPhone 13 Design Launched: iPhone 13 की डिजाइन वाला एक स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 9 हजार रुपये से भी कम है. आइए इस फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं और पता करते हैं कि इसे कहां उपलब्ध किया गया है..
Smartphone Launched under Rs 9000 with iPhone 13 Design: iPhone 13 को दुनिया का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन कहना गलत नहीं होगा लेकिन इसे सब खरीद नहीं पाते हैं क्योंकि यह काफी महंगा होता है. हम आज आको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 9 हजार रुपये से कम है लेकिन देखने में यह बिल्कुल iPhone 13 जैसा है. डिजाइन तो अच्छी है ही साथ ही कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी काफी कमाल के हैं. आइए जानते हैं यहां किस स्मार्टफोन की बात हो रही है, इसकी कीमत कितनी है और इसमें आपको क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं..
लॉन्च हुआ iPhone 13 की डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन
अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहां चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Meizu के फोन की बात हो रही है. चीन (China) में Meizu का नया स्मार्टफोन, Meizu mblu 10s लॉन्च कर दिया गया है. देखने में, इस स्मार्टफोन का पिछला हिस्सा बिल्कुल एक iPhone 13 जैसा है. इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी काफी कुछ आईफोन जैसा लगता हो.
9 हजार रुपये से कम है कीमत
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा कम है. iPhone 13 की डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB RAM+64GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत $108 (लगभग 8,563 रुपये) है, 4GB RAM+128GB ROM वाले वेरिएंट को $124 (करीब 9,832 रुपये) में लिया जा सकता है और इस फोन के 6GB RAM+128GB ROM वाले वेरिएंट को $139 (11 हजार रुपये के आस-पास) में खरीदा जा सकता है.
Meizu mblu 10s के फीचर्स
Meizu mblu 10s में 6.52-इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल के एचडी+ रेसोल्यूशन, 20:9 के एस्पेक्ट रेशियो और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमेरी सेंसर, 2MP का दूसरा और 0.3MP का तीसरा कैमरा सेंसर शामिल है. इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Unisoc T310 चिपसेट पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, फेस अनलॉक सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है.
तीन रंगों में उपलब्ध Meizu mblu 10s को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया गया है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत समेत बाकी देशों में कब लॉन्च किया जा सकता है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.