NordPass नाम की एक कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में लोग सबसे ज्यादा कौन से पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं. दुर्भाग्य से, इनमें से कई पासवर्ड को एक सेकंड से भी कम समय में हैक हो सकते हैं. दुनिया भर में और भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड '123456' है. इसके बाद '123456789' और 'password' जैसे पासवर्ड आते हैं. ये पासवर्ड बहुत आसान हैं और हैकर्स इन्हें आसानी से तोड़ सकते हैं. इससे आपके निजी और काम के अकाउंट्स खतरे में पड़ सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के टॉप 3 पासवर्ड


एक रिसर्च के मुताबिक, भारतीय लोग आसानी से याद रहने वाले पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि Indya123, Abcd1234, Admin. हालांकि ये पासवर्ड याद रखने में आसान हैं, लेकिन हैकर्स इन्हें आसानी से तोड़ सकते हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड 'पासवर्ड' है, ये पासवर्ड भारत के अलावा यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं.


कॉर्पोरेट अकाउंट्स रिस्क में


अध्ययन से पता चला है कि कई कंपनियों के अकाउंट भी खतरे में हैं. इन कंपनियों के कर्मचारी बहुत आसान पासवर्ड, जैसे 'newmember' या 'admin' का इस्तेमाल करते हैं. कई कर्मचारी अपने निजी और काम के अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से साइबर अपराधी उनके डिजिटल जीवन को आसानी से खतरे में डाल सकते हैं.


विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले 78% पासवर्ड को एक सेकंड से भी कम समय में तोड़ा जा सकता है. पिछले साल ये संख्या 70% थी. ये दिखाता है कि लोग अभी भी बहुत कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से हैकर्स आसानी से उनके अकाउंट हैक कर सकते हैं.


कैसे रहें सुरक्षित?


खुद को सुरक्षित रखने के लिए, आपको मजबूत पासवर्ड बनाने चाहिए. ये पासवर्ड कम से कम 20 अक्षरों के होने चाहिए और इनमें नंबर, अक्षर और स्पेशल सिंबल का मिश्रण होना चाहिए. हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं. इसके अलावा, आप मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी चालू कर सकते हैं. अगर आपको याद रखने में दिक्कत होती है, तो आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने के लिए, आज ही अपने पासवर्ड बदलें.