कीबोर्ड की वो चार Shortcut Key, जो मिनटों में कर दें आपका काम... नहीं जानते तो जान लीजिए
Most Useful Keyboard Shortcut Key: कीबोर्ड का इस्तेमाल सिर्फ टाइपिंग करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई कामों के लिए किया जा सकता है. कीबोर्ड में ऐसी कई Shortcut Key होती हैं, जो आपका काम मिनटों में कर सकती हैं. वहीं, अगर आप माउस का यूज करते हैं तो आपको ज्यादा समय लग सकता है.
Keyboard Shortcut Key: आजकल ज्यादातर लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. इस पर काम करके हर कोई समय बचाना चाहता है. कंप्यूटर का इस्तेमाल करके आप डॉक्यूमेंट लिख सकते हो, इंटरनेट ब्राउज कर सकते हो या कोई और महत्वपूर्ण काम कर सकते हो. आप डेस्कटॉप पर काम करो या लैपटॉप पर. दोनों में आपको कीबोर्ड की जरूरत होती है. हालांकि, कीबोर्ड का इस्तेमाल सिर्फ टाइपिंग करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई कामों के लिए किया जा सकता है. कीबोर्ड में ऐसी कई Shortcut Key होती हैं, जो आपका काम मिनटों में कर सकती हैं. वहीं, अगर आप माउस का यूज करते हैं तो आपको ज्यादा समय लग सकता है. आइए आपको कीबोर्ड की ऐसी ही चार शॉर्टकट बटन के बारे में बताते हैं.
1. नया टैब कैसे खोलें
इंटरनेट ब्राउज करते समय अगर आपक नया टैब खोलते की जरूरत होती है तो आप माउस का इस्तेमाल करते होंगे. इसमें ज्यादा समय लग सकता है. वहीं, कीबोर्ड की मदद से आप एक सेकंड से कम समय में नया टैब खोल पाएंगे. इसके लिए Ctrl + T बटन प्रैस करनी होगी और तुरंत आपकी स्क्रीन पर नया टैब ओपन हो जाएगा.
2. आखिरी टैब को कैसे खोलें
कई बार कंप्यूटर पर काम करते-करते गलती से टैब बंद हो जाता है या आपको आखिरी टैब की दोबार जरूरत पड़ती है तो कीबोर्ड की मदद से आप उसे दोबार खोल सकते हैं. इसके लिए कीबोर्ड में Ctrl + Shift + T दी गई है. इन्हे दबाते ही आखिरी टैब फिर से ओपन हो जाएगा.
3. नया विंडो कैसे खोले
कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए अगर आप नया ब्राउजर विंडो खोलना चाहते हैं तो यह काम भी कीबोर्ड की शॉर्टकट बटन की मदद से कर सकते हैं. वहीं, माउस से यह काम करने में आपको ज्यादा समय लगेगा. नई ब्राउजर विंडो खोलने के लिए आपको Ctrl + N बटन दबानी होगी.
4. एक से दूसरे टैब में कैसे जाएं
अगर आपने कई सारे टैब खोल रखे हैं या सब पर काम कर रहे हैं तो माउस से एक टैब से दूसरे पर जाने के लिए आपको ज्यादा टाइम लगेगा. साथ ही आपके काम में भी ज्यादा समय लगेगा. वही, कीबोर्ड की मदद से आप पलक झपकते ही एक से दूसर टैब पर जा पाएंगे. आप कीबोर्ड पर Ctrl + Tab बटना दबाते ही एक से दूसरे टैब पर पहुंच जाएंगे.