Moto X30 Pro 200MP Camera Smartphone: आखिरकार Moto X30 Pro को लॉन्च कर ही दिया गया है. ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 200MP कैमरे से लैस है जो इसके रियर में लगा हुआ है. ग्राहक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं और अब इसे मार्केट में उतार दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सिर्फ कैमरा भी नहीं, कई अन्य ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अपने सेगमेंट का एक दमदार स्मार्टफोन बनाते हैं. अगर आप भी इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर में Moto X30 Pro की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto X30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 


Moto X30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.73 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले ऑफर किया है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की अर्क और खासियत है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगी वो ये है कि इसमें बेहद ही पतले बेजल्स ऑफर किए गे हैं. स्मार्टफोन में ग्राहकों को 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक  UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. बात करें स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमें आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिल जाता है. 


कैमरा और अन्य फीचर्स 


बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो इस स्मार्टफोन के रियर में 200 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया है. इस फोन में कंपनी 60MP का सेल्फी कैमरा भी दे रही है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4500mAh की बैटरी लगी हुई है। इसमें 125W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी बदौलत ये सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसकी चार्जिंग स्पीड इतनी ज्यादा है कि 0 से 100 परसेंट की चार्जिंग सिर्फ 19 मिनट में हो जाएगी और आपका काफी समय बच जाएगा. अगर बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन को ग्राहक 3699 युआन (43,600 रुपये) में परचेज कर सकते हैं।   


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.