Motorola Edge 30 Ultra Vs OnePlus 10T Vs iQOO 9T:  भारत में Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. ये एक बेहद ही दमदार स्मार्टफोन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा जो 200MP का है. बता दें कि भारत में इस स्मार्टफोन के कई सारे प्रतिद्वंदी मौजूद हैं जिनमें OnePlus 10T और iQOO 9T शामिल हैं. आज हम आपके लिए इन तीनों स्मार्टफोन्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि कौन से स्मार्टफोन पर पैसे लगाना आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Motorola Edge 30 Ultra स्पेसिफिकेशन्स 


Motorola Edge 30 Ultra में ग्राहकों को 6.67-इंच का एंडलेस एज (कर्व्ड) pOLED डिस्प्ले,144Hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. ये 5G स्मार्टफोन 4,610mAh की बैटरी, 125W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है. अगर बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 200MP का धांसू Samsung सेंसर दिया जा रहा है जिसके साथ एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है जो मैक्रो कैमरा की तरह भी यूज किया जा सकता है और एक 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर भी शामिल है. इस फोन में 60MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है जो सेल में ऑफर किया जा रहा है.


OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन्स


OnePlus के इस टॉप मॉडल में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज ओएलईडी डिस्प्ले फ्रंट में देखने को मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप भी मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 एसओसी प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में एक दमदार बैटरी देखने को मिलती है जो लंबे समय तक चलती है. ये बैटरी 4800 एमएएच की है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया जाता है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है.


iQOO 9T स्पेसिफिकेशन्स 


इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.78 इंच का फुल-एचडी+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस स्मार्टफोन में यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC दिया गया है. iQoo 9T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN5 है, वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. iQoo 9T 5G में ग्राहकों को 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 49,999 रुपये है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.