स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने यूजर्स के लिए हर बार कुछ खास लेकर आती है. कंपनी पहले भी कई बजट स्मार्टफोन मार्केट में ला चुकी है जो यूजर्स को काफी पसंद आए थे. अगर आप कम बजट में बेहतरी कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. इस समय मोटोरोला का G सीरीज का स्मार्टफोन अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल रहा है, जिसका नाम Motorola G13 है. इस फोन में यूजर को 50 MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. आइए आपको इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Motorola G13 Specifications


स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस हैंडसेट में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निटे्स ब्राइटनेस के साथ है. साथ ही इसमें 720 x 1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है. यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट में आता है. फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. यह डिवाइस Mediatek MT6769Z Helio G85 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 


फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का मेन कैमरा 2 MP का मैक्रो और 2 MP का डेप्थ कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डॉल्बी एटमॉस के साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 3.5 mm जैक और टाइप सी यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है. 


Motorola G13 Price


अब इस फोन की कीमत की बात कर लेते हैं. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 35% की छूट पर मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.