Moto G04 Launching In India: बहुत समय हो गया है जब मोटोरोला ने भारत में एक सस्ता फोन लॉन्च किया था. सस्ता मतलब, 10,000 रुपये से कम का फोन. लेकिन अब, यह स्मार्टफोन कंपनी भारत में Moto G04 लॉन्च करने के लिए तैयार है. Flipkart पर इस फोन की लिस्टिंग लाइव हो गई है, जिससे पता चलता है कि यह फोन 15 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा. आइए जानते हैं Moto G04 के फीचर्स और अन्य डिटेल्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto G04 Launch Date


Flipkart वेबसाइट के मुताबिक, Moto G04 स्मार्टफोन 15 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है.  ये दो स्टोरेज ऑप्शन्स में आएगा: 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज. फोन में स्टाइलिश डिजाइन है और यह कई कलर्स में उपलब्ध होगा.


Moto G04 Specs


Moto G04 में 6.6 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन होगी जो बहुत स्मूथ चलेगी. फोन को चलाने के लिए Unisoc T606 नाम का प्रोसेसर दिया गया है. पीछे की तरफ 16MP का कैमरा है, जो खास Portrait mode के साथ बेहतरीन फोटो ले सकेगा. स्टोरेज के लिए, आपके पास 4GB या 8GB RAM का ऑप्शन है, जिसमें क्रमशः 64GB या 128GB स्टोरेज आती है. दिलचस्प बात ये है कि वेबसाइट के मुताबिक, फोन में 15GB तक रैम बढ़ाने की सुविधा है. यह लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी चलता है.


Moto G04 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो काफी समय तक चलेगी. दूसरे देशों में ये फोन 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन भारत में इसकी चार्जिंग स्पीड के बारे में अभी जानकारी नहीं है. इसके अलावा, बेहतर आवाज़ के लिए इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और Dolby Atmos दिया गया है. भारत में इस फोन की कीमत का अभी पता नहीं है. लेकिन अभी कुछ महीनों पहले यूरोप में इसकी कीमत EUR 119 (लगभग ₹10,751) थी, तो उम्मीद है इसकी कीमत कम होगी.