Motorola Razr 50 Ultra भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है. नए वर्जन में बड़ा डिस्प्ले, बेहतर डिज़ाइन, IP रेटिंग, नया हार्डवेयर और भी बहुत कुछ शामिल है. कंपनी स्मार्टफोन के साथ फ्री में वायरलेस ईयरफोन्स भी दे रही है. यह ऐसा ऑफर है जो कोई और ब्रांड नहीं दे रहा है. एक और खास बात ये है कि रिटेल बॉक्स में फोन का कवर भी शामिल है, जो आमतौर पर दूसरे फोल्डेबल फोन के साथ नहीं मिलता. आइए अब नजर डालते हैं Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और भारत में इसकी कीमत पर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Motorola Razr 50 Ultra Price In India


Motorola Razr 50 Ultra 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है. लॉन्च ऑफर के तहत, डिवाइस पर 5,000 रुपये की सीधी छूट और चुनिंदा बैंक कार्डों पर अतिरिक्त 5,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. इससे इसकी कीमत घटकर प्रभावी रूप से 89,999 रुपये हो जाएगी. यह फ्लिप फोन Amazon, Reliance स्टोर्स और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से बिक्री पर जाएगा.


Motorola Razr 50 Ultra Specifications


Motorola Razr 50 Ultra में Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगा है. पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें बड़ी कवर स्क्रीन है, जिसके किनारे पहले से भी पतले हैं. इससे बंद फोन पर ही आपको जरूरी चीजें देखने में आसानी होगी. इस स्क्रीन में 1080p रिजॉल्यूशन, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर रेंज और HDR10+ सपोर्ट है. खास बात ये है कि ये स्क्रीन अपने आप 1Hz से 165Hz के बीच रिफ्रेश रेट एडजस्ट कर लेती है. बंद फोन पर आप इस बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देख सकते हैं, मैप चेक कर सकते हैं, सेल्फी लेते वक्त प्रिव्यू देख सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.


जब आप फोन को खोलते हैं, तो आपको 6.9 इंच की बड़ी FHD+ pOLED स्क्रीन देखने को मिलती है, जो आजकल के ज्यादातर फोन की स्क्रीन से भी बड़ी है. इसके अंदर की स्क्रीन और भी बेहतर कलर दिखाती है, ये 120 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमेट को सपोर्ट करती है. रिफ्रेश रेट भी कवर स्क्रीन जैसा ही 165Hz है. अंदर की स्क्रीन पर छूने का रिस्पांस 360Hz है और इसकी ब्राइटनेस 3000 nits तक जा सकती है. फोटो लेने के लिए फोन के अंदर की तरफ 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है.


Motorola Razr 50 Ultra Camera


Motorola Razr 50 Ultra के कैमरे में काफी सुधार हुआ है. नए वर्जन में पहले से बेहतर 50 मेगापिक्सल का f/1.7 मेन कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का f/2.0 टेलीफोटो सेंसर है. बैटरी भी पहले वाले मॉडल से थोड़ी बड़ी है, इसमें 4,000mAh की बैटरी है. ये 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो पिछले मॉडल के 30W चार्जिंग से काफी तेज है. इसके अलावा, 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. नया Razr 50 Ultra पानी से भी नहीं डरता, ये IPX8 रेटिंग के साथ वाटर रेसिस्टेंट है, जो पिछले वाले मॉडल में नहीं था.