Mukesh Ambani House: दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का है. 27 मंजिला इमारत में मुकेश अंबानी का परिवार (Mukesh Ambani Family) रहता है जिसमें नीता अंबानी, अनंत अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, राधिका मर्चेंट, पृथ्वी अंबानी और वेदा अंबानी शामिल हैं. जब अंबानी परिवार 2012 में एंटीलिया (Antilia) में रहने आया था, तब घर की कीमत का अनुमान 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था. एंटीलिया अपनी खासियतों, शानदार पार्टीज, सुरक्षा और कई अन्य कारणों से अक्सर सुर्खियों में रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों नाम रखा गया एंटीलिया?


एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर में स्थित इसी नाम के फैंटम आईलैंड से लिया गया है. एंटीलिया साउथ मुंबई के बीचों-बीच स्थित है. इसमें तीन हेलीपैड भी हैं और यह मुंबई के आसमान और अरब सागर को देखता है. हालांकि एंटीलिया की अंदर की बहुत सारी तस्वीरें ऑनलाइन नहीं हैं, लेकिन यह पता है कि यह शानदार घर 37,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और 173 मीटर ऊंचा है. इस ऊंची इमारत में मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग, 9 हाई-स्पीड लिफ्ट और स्टाफ के लिए विशेष सूट भी हैं.


ये भी पढ़ें- Antilia Electricity Bill: 15 हजार करोड़ में बने एंटीलिया में हर महीने कितना आता है बिजली बिल? जानकर शॉक रह जाएंगे


26वें फ्लोर पर क्यों रहता है अंबानी परिवार?


हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार अपने शानदार घर एंटीलिया की 26वीं मंजिल पर रहता है. मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और उनकी बहू श्लोका मेहता, साथ ही उनके बच्चे पृथ्वी आकाश अंबानी और वेदा आकाश अंबानी 26वीं मंजिल पर रहते हैं. मुकेश और नीता के दूसरे बेटे, अनंत अंबानी भी उनके साथ 26वीं मंजिल पर रहते हैं.


ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के एंटीलिया से भी बड़ा है ये घर, जिसमें रहती है ये भारतीय महिला


टाइम्स नाउ हिंदी की एक खबर के अनुसार नीता अंबानी ने कथित तौर पर ऊपर रहने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह चाहती थीं कि हर कमरे में अच्छी तरह से सूरज की रोशनी और हवा आ सके. कहा तो ऐसा भी जाता है कि एंटीलिया की 26वीं मंजिल पर केवल करीबी लोगों को ही जाने की इजाजत है.