Trending Photos
एलन मस्क ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि हवाई जहाज़ में भी आप स्टारलिंक की मदद से बहुत तेज इंटरनेट चला सकते हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति हवाई जहाज़ में बैठकर वीडियो गेम खेल रहा है. मस्क ने कहा कि स्टारलिंक इतना तेज है कि आप उड़ते हुए भी वीडियो गेम खेल सकते हैं. इस वीडियो से जियो, एयरटेल को जोरदार झटका लग सकता है, क्योंकि स्टारलिंक भारत में एंट्री करने वाला है.
फ्लाइट में भी हाई स्पीड इंटरनेट
इस वीडियो में दिखाया गया है कि हवाई जहाज़ में भी इंटरनेट बिना किसी रुकावट के काम करता है. यानी आप हवाई जहाज में बैठकर वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग भी कर सकते हैं. स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड 250 से 300 Mbps तक होती है, जो कि घर के इंटरनेट जितनी ही तेज है.
Path of Exile 2, Arbiter of Ash.
Played over @Starlink in an airplane.
Starlink is so good that you can play real-time video games while airborne! pic.twitter.com/DEpRJYfU6y
— Elon Musk (@elonmusk) December 17, 2024
जियो, एयरटेल से होगी टक्कर
स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर सकता है. लेकिन इसके लिए कंपनी को सरकार से अनुमति लेनी होगी. भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में कई कंपनियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिनमें एयरटेल वनवेब, जियो सैटकॉम और अमेजन कुइपर शामिल हैं. उम्मीद है कि स्टारलिंक अगले साल की शुरुआत में भारत में अपना ओपरेशन शुरू कर देगा.
लेकिन स्टारलिंक को भारत में सेवा शुरू करने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. सरकार ने अभी तक स्टारलिंक को अनुमति नहीं दी है. दूसरी तरफ, एयरटेल और जियो को सरकार से अनुमति मिल चुकी है और वे जल्द ही अपनी सेवाएं शुरू कर सकते हैं.