Noise ने अपने नए वायरलेस इयरबड्स, Noise Buds Connect 2 को भारत में लॉन्च किया है. इन इयरबड्स का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश है और एक बार चार्ज करने पर ये 50 घंटे तक चल सकते हैं. इन इयरबड्स में कई अच्छे फीचर्स हैं जैसे कि ऑटो पॉज, बैकग्राउंड नॉइज कम करने वाला फीचर, तेज चार्जिंग सपोर्ट और और भी बहुत कुछ. आइए जानते हैं Noise Buds Connect 2 earbuds की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Noise Buds Connect 2 price in India


Noise Buds Connect 2 TWS इयरबड्स की कीमत 999 रुपये रखी गई है. ये इयरबड्स नेवी ब्लू, चारकोल ब्लैक, ट्रू पर्पल और मिंट ग्रीन रंगों में उपलब्ध होंगे. आप इन्हें अमेज़न, फ्लिपकार्ट और gonoise की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.


Noise Buds Connect 2 specs


Noise Buds Connect 2 TWS इयरबड्स में 10mm का डायनामिक ड्राइवर है. इन इयरबड्स में चार माइक्रोफोन हैं, जो बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करके कॉल और मीटिंग्स के दौरान साफ आवाज़ देते हैं. इन इयरबड्स में ईयर डिटेक्शन फीचर भी है, जिससे जब आप इयरबड्स कान से निकालते हैं तो म्यूजिक रुक जाता है और जब आप फिर से लगाते हैं तो म्यूजिक फिर से शुरू हो जाता है.


ये इयरबड्स बहुत ही कम लेटेंसी ऑफर करते हैं, जो सिर्फ 40 मिलीसेकंड है. इसका मतलब है कि जब आप गेम खेल रहे होंगे तो ऑडियो और वीडियो एकदम सिंक में रहेंगे. आप इन इयरबड्स को एक साथ दो डिवाइसों, जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप, से जोड़ सकते हैं. Noise Buds Connect 2 पानी के छींटों से सुरक्षित हैं क्योंकि इनमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंस है. ये इयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 के जरिए कनेक्ट होते हैं और आप इन्हें अपने iPhone या Android फोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये इयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 के साथ आते हैं और कई तरह के ब्लूटूथ प्रोफाइल्स को सपोर्ट करते हैं. एक बार चार्ज करने पर ये इयरबड्स 50 घंटे तक म्यूज़िक चला सकते हैं. इनमें इंस्टाचार्ज सपोर्ट है, जिससे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 120 मिनट का प्लेटाइम मिलता है. ये USB Type-C केबल से चार्ज होते हैं और पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 90 मिनट लगते हैं.