2020 के Nokia के सबसे सस्ते फोन, जानें कीमत और फीचर्स
हाल ही में नोकिया ने नए फोन लॉन्च किए हैं- Nokia 5.3 and Nokia 1.3. ये 2020 के सबसे सस्ते फोन होंगे.
नई दिल्ली: हाल ही में नोकिया ने नए फोन लॉन्च किए हैं- Nokia 5.3 and Nokia 1.3. ये 2020 के सबसे सस्ते फोन होंगे. एक तरह से ये आपके लिए सबसे अफॉर्डेबल ऑप्शन होगा. ब्रांड न्यू Nokia 8.3 5G, HMD Global के साथ नोकिया रेंज के हैंडसेट्स में दो नए अफॉर्डेबल फोन को भी लॉन्च किया गया है.
Nokia 5.3 और Nokia 1.3 का डेब्यू इस 5 जी फोन के साथ हुआ है और ये HMD Global के टॉप न्यू हैंडसेट का सबसे सस्ता विकल्प उपलब्ध करवा रहा है. नोकिया 5.3 दो higher spec device में से एक है. इसमें 6.55-inch HD+ display है और इसका resolution of 1600 x 720 है.
इसके भीतर Qualcomm Snapdragon 665 chipset लगी है और आपको अपनी पसंद के हिसाब से 3GB, 4GB और 6GB के रैम का विकल्प मिलेगा. ये फोन 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, और बैटरी 4,000mAh cell की है.
Nokia 5.3 में 13MP ultra wide camera है, जो 2MP macro shooter और एक 2MP depth sensing sensor के साथ काम करता है. इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP selfie shooter भी है.
वहीं Nokia 1.3 HMD Global का सबसे affordable handset है. और ये Android Go software पर चलता है. इसकी कीमत 95 यूरो यानी 100 डॉलर, 85 पाउंड, 170 ऑस्ट्रेलियन डॉलर है. ये फोन आपको इस साल अप्रैल से बाजार में उपलब्ध होंगे.