Nokia 2780 Flip फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह HMD Global का लेटेस्ट फीचर फ्लिप फोन है. यह डिवाइस Nokia 2760 Flip जैसा ही है जिसकी घोषणा इस साल मार्च में की गई थी. फोन में तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिल रहा है. आइए जानते हैं Nokia 2780 Flip की कीमत और जबरदस्त फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nokia 2780 Flip Price In India


Nokia 2780 Flip की कीमत $80 (करीब 6,700 रुपये) है और इसे लाल और नीले रंग में पेश किया गया है. इसकी बिक्री अमेरिका में 15 नवंबर से शुरू होगी.


Nokia 2780 Flip Specifications


Nokia 2780 Flip में 2.7 इंच का TFT डिस्प्ले और बाहर की तरफ 1.77 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले है. बाद वाला टाइम, कॉलर आईडी और अन्य अपडेट दिखाने में सक्षम है. सेकेंडरी स्क्रीन के ऊपर LED फ्लैश के साथ 5MP कैमरा सेंसर भी है. फीचर फ्लिप फोन में एक क्लैमशेल डिजाइन और एक T9 कीबोर्ड है. 


Nokia 2780 Flip Battery


आंतरिक रूप से, नोकिया 2780 फ्लिप एक क्वालकॉम 215 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला क्वाड-कोर सीपीयू और 150 एमबीपीएस की पीक डाउनलिंक गति के साथ एक एक्स 5 एलटीई मॉडम शामिल है. स्मूथ स्टोरेज के लिए 4GB रैम और 512MB है. डिवाइस 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी यूनिट द्वारा संचालित है.


Nokia 2780 Flip Features


सॉफ्टवेयर के लिहाज से Nokia 2780 Flip बॉक्स से बाहर KaiOS 3.1 पर चलता है. यह हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी और रियल टाइम टेक्स्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है जो कॉल पर संदेश भेजने की अनुमति देता है. गूगल मैप्स, यूट्यूब और वेब ब्राउजर भी है. फीचर फोन वाईफाई, एमपी3 और एफएम रेडियो के साथ आता है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर