नई दिल्ली: नोकिया (Nokia) बहुत जल्द बेहद कम कीमतों में स्मार्टफोन देने वाली है. HMD Global ने बाजार में Nokia C3 नाम से बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) उतार दिया है. कंपनी ने सबसे पहले इस स्मार्टफोन को चीन (China) में लॉन्च किया है. इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत बेहद कम
चीन में Nokia C3 स्मार्टफोन को दो कलर में लॉन्च किया गया है. Nokia C3 स्मार्टफोन की कीमत 699 चीनी युआन (लगभग 7,500 रुपये) रखी गई है. इस हिसाब से भारत में भी ये फोन इसी कीमत के आसपास बिकेगा. 


ये हैं स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोकिया के इस नए हैंडसेट में 5.99 इंच HD+ Screen और ऐंड्रॉयड 10 (Android 10) जैसी खूबियां हैं. फोन नॉर्डिक ब्लू और गोल्ड सैंड कलर में मिलेगा. नोकिया के इस फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) दिया गया है. फोन में किनारे पर एक Xpress बटन है जिससे गूगल असिस्टेंट (Google Assistance) एक्टिव किया जा सकता है. या फिर इस पर डबल क्लिक या लॉन्ग-प्रेस कर कोई दूसरा ऐप  (App) खोला जा सकता है.



ये भी पढ़ें: Airtel का 2GB Free डेटा वाला लाया नया ऑफर, ये कस्टमर्स उठा सकते हैं लाभ


प्रोसेसर भी है दमदार
कंपनी इतनी कम कीमत में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दे रही है. फोन में ग्राफिक्स के लिए IMG8322 GPU दिया गया है. इसके अलावा तेज काम करने के लिए इसमें 3GB RAM भी दिया गया है. इस फोन में आपको 32जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा. एक MicroSD कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.