नई दिल्ली. नोकिया का नया स्मार्टफोन NOKIA G20 लॉन्च हो चुका है. इसको आप 15 जुलाई से अमेजन पर खरीद सकते हैं. इसकी प्री बुकिंग भी शुरु हो चुकी है. अगर आपको स्मार्टफोन को प्री बुकिंग करते हैं, तो आप 2100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यानी प्री बुकिंग पर आप इसको 2 रुपये सस्ते तक में खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें, तो इसको आप 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर प्री-बुक करते हैं तो आपको यह और भी सस्ता मिल सकता है. नोकिया पॉवर ईयरबड लाइट लेने पर आपको MUSICG20 कोड लेने पर आपके 2,099 रुपये ऑफ मिल सकते हैं.


दो कलर में लॉन्च हुआ है स्मार्टफोन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोकिया जी20 को दो कलर में लॉन्च किया गया है. ब्लू और सिल्वर रंग के फोन की कीमत 12,990 रुपये ही है. फोन में चार रेयर कैमरे मिलेंगे. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल्स के हैं और चौथा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसकी 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसमें एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक सेक्यूरिटी अपडेट मिलेगा. 


VIDEO-


5050 mAh की है बैटरी


नोकिया की बैटरी को काफी दमदार माना जाता है. बैटरी के कारण ही यह सुर्खियों में बना रहता है. कंपनी के मुताबिक, नोकिया जी20 तीन दिन तक चल सकता है. चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट मिलेगा. फोन को चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के एक ही वैरिएंट के साथ पेश किया गया है.