IOB Recruitment 2024: इंडियन ओवरसीज बैंक में वैकेंसी निकली है. यहां नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी डिटेल्स चेक करके फटाफट आवेदन कर देना चाहिए. ये रही जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
Indian Overseas Bank Jobs 2024: युवाओं के पास बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है और वो भी भी कोई लिखित परीक्षा पास किए. ऐसे में बार-बार नहीं मिलते हैं. बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में भर्तियां निकली है. अगर आप यहां नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस शानदार मौके को हाथ से न जाने दें. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट iob.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए इंडियन ओवरसीज बैंक में JMG स्केल I ऑफिसर और क्लर्क कैडर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट्स 13 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी बहाली
इस वैकेंसी के जरिए इंडियन ओवरसीज बैंक में कुल 16 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसे गेम्स में दिलचस्पी रखते हैं, वे इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं.
बास्केटबॉल - 4 पद
हॉकी - 4 पद
वॉलीबॉल - 4 पद
क्रिकेट - 4 पद
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल है. जबकि, अधिकतम आयु 26 साल तय की गई है.
जरूरी योग्यता
इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पासे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये (GST समेत) का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये (GST समेत) है.
इतनी मिलेगी सैलरी
ऑफिसर (JMG स्केल I) पदों पर 48,480 से 85,920 रुपये और क्लर्क कैडर पदों के लिए चयनित युवाओं को सैलरी के तौर पर 24,050 से 64,480 रुपये (अनुभव के साथ बढ़ने वाला वेतनमान) दिए जाएंगे.
भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे होगा चयन
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तहत तीन राउंड क्लियर करने होंगे.
एप्लीकेशन फॉर्म्स की स्क्रीनिंग
सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन
इंटरव्यू (ऑफिसर पदों के लिए)