धमाल मचाने आ रहा है Nokia का यह स्मार्टफोन, 3 हजार से कम में दे रहा है बेमिसाल फीचर्स, जानिए
नोकिया ने एक नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Nokia 110 4G. यह फोन 3 हजार रुपये से भी कम में इतना कुछ देगा कि आप दंग रह जाएंगे. आइए देखते हैं...
नई दिल्ली. आज के दौर में मोबाईल फोन्स हम सबकी जरूरत बन चुके हैं. अमीर हो या गरीब, छोटा हो या वृद्ध- लगभग हर किसी के साथ में एक स्मार्टफोन जरूर मिलेगा. जितना आवश्यक एक स्मार्टफोन है, उतना ही महंगा भी है इसे खरीदना. नोकिया लेकर आ गया है एक ऐसा स्मार्टफोन जिसके फीचर्स और फीचर्स के सामने उसका दाम सुनकर आप अपने होश खो बैठेंगे. सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन्स के लिए एक मिसाल हो सकता है नोकिया का Nokia 110 4G स्मार्टफोन. आइए देखते हैं इस फोन में क्या है खास…
इस स्मार्टफोन से कर सकेंगे पेमेंट
फोन पर राइट क्लिक करके फोन के मेनू से मोबाइल पेमेंट्स की एप को खोलें और फिर पेमेंट कोड पर क्लिक करें. इससे यूजर किसी भी QR कोड को स्कैन कर सकेगा और पेमेंट कर सकेगा. जो लोग इस फीचर को फोन पर पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें पहले बाइन्डिंग के लिए अपने फोन से कोड को स्कैन करना होगा और फिर वे वहां पर यह सीमा भी निर्धारित कर पाएंगे कि वे एक दिन में कितना खर्चा करना चाहते हैं.
4G सेवाओं को करेगा सपोर्ट
चीन में रिलीज हुआ यह फोन वहां की टेलीकॉम कंपनियों की 4G सेवाओं को औपपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें डुअल नैनो-सिम कार्ड के स्लॉट हैं और वॉयस ब्रॉडकास्ट का भी फीचर है.
बाकी के फीचर्स
नोकिया के इस फोन में एक हिमालय एप पहले से फीड है जिस पर यूजर ऑनलाइन रेडियो सुन सकते हैं, समाचार सुन सकते हैं, किताबों को सुन सकते हैं, आदि. यह एप बैकग्राउन्ड स्क्रीन प्लेबैक की सुविधा भी देता है. यह फोन जिगुआंग ज्हानरूई T107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 32GB के मेमोरी कार्ड को भी सपोर्ट करता है.
कहां और कितने में मिलेगा नोकिया का यह स्मार्टफोन
फिलहाल इस स्मार्टफोन को केवल चीन में रिलीज किया गया है. इस समय यह स्मार्टफोन 249 युआन (2828 रुपये) में बिक रहा है जबकि इसकी असली कीमत 269 युआन (3055 रुपये) है.