OnePlus का 5G Smartphone आज मचाएगा भारत में धमाल! कीमत होगी सिर्फ इतनी; यहां देखें Live Stream
OnePlus 10T 5G India: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) आज यानी 3 अगस्त, 2022 को अपना नया स्मार्टफोन, OnePlus 10T 5G लॉन्च कर रहा है जो कई सारे ऐसे फीचर्स से लैस होगा, जो आज से पहले किसी स्मार्टफोन में नहीं देखे गए हैं. आइए इस फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं..
OnePlus 10T 5G India Launch Live Stream: प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, OnePlus 10T 5G लॉन्च कर रहा है जिसमें आपको तगड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ और भी कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन को आज यानी 3 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च (OnePlus 10T 5G Launch) कर दिया जाएगा और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स (OnePlus 10T 5G Features) दिए जा रहे हैं, इसकी कीमत (OnePlus 10T 5G Price) कितनी है और इसके लॉन्च ईवेंट को किस तरह लाइव स्ट्रीम (OnePlus 10T 5G Live Stream) किया जा सकता है..
OnePlus 10T 5G Live Stream
जैसा कि हमने पहले बताया, OnePlus 10T 5G को आज यानी 3 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च ईवेंट को वनप्लस (OnePlus) की आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और इसका समय शाम के 7:30 बजे है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप OnePlus 10T 5G के लॉन्च ईवेंट को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
OnePlus 10T 5G Price
OnePlus 10T 5G की कीमत के बारे में वनप्लस (OnePlus) की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से ये स्मार्टफोन OnePlus 10T Pro से सस्ता होगा, जिसकी कीमत 66,999 रुपये है. OnePlus 10T 5G के बेस वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 49,999 रुपये बताया जा रहा है.
OnePlus 10T 5G Battery
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, OnePlus 10T 5G या OnePlus Ace Pro में कई सारे ऐसे फीचर्स भी हैं जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री के किसी स्मार्टफोन में नहीं हैं. उन फीचर्स में से एक बैटरी से जुड़ा है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 10T 5G में आपको 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है जो इससे पहले किसी फोन में नहीं देखा गया है. इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी जा रही है.
OnePlus 10T 5G Specifications
OnePlus Ace Pro, जिसे OnePlus 10T 5G के नाम से भी जाना जा रहा है, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम कर सकता है और इसमें आपको पहली बार, 16GB RAM दिया जाने वाला है. ये स्मार्टफोन भारत में 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ मार्केट में आ सकता है हालांकि चीन में इस फोन में 512GB स्टोरेज दी जा सकती है. OnePlus 10T 5G में एक आठ चैनल वाला वेपर चेम्बर है जो फोन को कूल रखेगा और इसे हीटअप नहीं होने देगा. OnePlus 10T 5G में आपको 6.7-इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 720Hz का टच सैंपलिंग रेट, एचडीआर10+ सपोर्ट और 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो मिलेगा. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12-बेस्ड कलरओएस 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स (ग्लोबल मार्केट में जिसे ऑक्सीजेनओएस कहते हैं) पर चलेगा.
कैमरे की बात करें तो OnePlus Ace Pro ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है. OnePlus 10T 5G में वीडियो कॉल करने और सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट http://Zeenews.com/Hindi पर.