OnePlus 11R Under Rs 30000: आप एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहते हैं? अमेजन पर आपके लिए एक बढ़िया डील है. वनप्लस 11R एक भरोसेमंद मिड-रेंज फोन है और यह अमेजन पर ₹30,000 से कम में मिल रहा है. इसकी कीमत वेबसाइट पर ₹27,999 है, और ध्यान दें कि अभी इस पर कोई छूट नहीं है. फिलहाल किसी बैंक ऑफर का भी लाभ नहीं उठाया जा सकता है लेकिन आप अपना पुराना फोन देकर नया फोन ले सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus 11R Specs


वनप्लस 11R काफी हद तक वनप्लस 11 जैसा दिखता है. इसकी बनावट बहुत अच्छी है और पीछे की तरफ मैट फिनिश है. इसकी स्क्रीन कर्व्ड है जो कुछ लोगों को पसंद ना आए, लेकिन हाथ में पकड़ने पर ये काफी स्टाइलिश लगता है. 11R में 6.74 इंच की AMOLED स्क्रीन है.


इसका रिजॉल्यूशन 1240 x 2772 पिक्सल है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है और बाहर धूप में भी आप आसानी से इसकी स्क्रीन देख सकते हैं क्योंकि इसकी ब्राइटनेस 1450 निट्स तक जा सकती है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर है जो बहुत तेज है और आपके रोजमर्रा के कामों को आसानी से चला सकता है, हालांकि यह सबसे नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर नहीं है.


OnePlus 11R Camera


तस्वीरें लेने की बात करें तो, OnePlus 11R का मेन कैमरा अच्छा है और ज्यादातर लोगों के लिए काफी होगा. आप आसानी से अच्छी फोटो ले सकते हैं. लेकिन, वाइड एंगल और क्लोज-अप फोटो लेने वाले कैमरे थोड़े कमजोर हैं. इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो बहुत तेज़ी से चार्ज हो जाती है (USB Type-C पोर्ट के जरिए). इसका मतलब है कि आपका फोन पूरे दिन चलेगा और जल्दी चार्ज हो जाएगा.


अगर आप काम के लिए अच्छा और बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो OnePlus 11R एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. हालांकि इसके अतिरिक्त कैमरे बहुत खास नहीं हैं, लेकिन मेन कैमरा और फोन चलाने का कुल मिलाकर अनुभव अच्छा है. यह ध्यान दें कि यह फोन आपके इलाके में मिल पाएगा या नहीं, इस बारे में जरूर चेक कर लें.