OnePlus 12 को ग्लोबली अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन चीन में पेश हो चुका है. इसको उपलब्ध हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है. इसलिए चीनी फैन्स प्री-ऑर्डर और इस फ्लैगशिप फोन को अपने हाथ में लेने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन सोशल मीडिया वीबो पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिससे कंपनी को क्वालिटी कंट्रोल इशू का सामना करना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus 12 के अंदर घुसा कीड़ा


एक यूजर ने वीबो पर हाल ही में खरीदे OnePlus 12 की तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीर को आप गौर से देखेंगे तो बैक पैनल के अंदर एक छोटा सा कीड़ा फंसा हुआ दिखाई देगा. सिर्फ यही समस्या नहीं है. चीनी रिव्यूअर्स ने फोन के मेटल फ्रेम और बैक ग्लास पैनल के बीच गैप्स के बारे में भी बताया है. 


ओप्पो ने दिया जवाब


वनप्लस की पेरेंट कंपनी Oppo की कस्टमर केयर सर्विस ने पोस्ट पर रिस्पॉन्ड किया. उसने पोस्ट पर जवाब देते हुए इस घटना के लिए माफी मांगी. कंपनी ने यूजर को लिखा कि वो इस पर तत्काल मदद करने के लिए तैयार है. आज के जमाने के स्मार्टफोन खासकर फ्लैगशिप फोन में ऐसी दिक्कत देखना काफी दुर्लभ है. ग्लास पैनल मैनुफैक्चरिंग में खराब क्वालिटी कंट्रोल के कारण ये समस्या हो सकती है. 


बता दें, वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर को ग्लोबली लॉन्च करने वाला है और लॉन्चिंग काफी करीब है. ऐसे में उम्मीद है कि ग्लोबल सप्लाई से पहले इन मुद्दों को सॉल्व करेगा. बता दें, वनप्लस के इस फ्लैगशिप सीरीज का भारत में भी अच्छा खासा क्रेज है. वनप्लस 11 को भी भारतीयों ने पसंद किया.